Wednesday, October 22, 2014

जय हो छठ मईया की जय हो







धीरज पांड़ेय


मित्रो मैंने अपने पिछले पोस्ट में एक खबर लिखा था की ६४ सीसीटीवी कैमरे कैमरे से होगी देव छठ मेला की निगरानी।।।।।।
इस खबर के अंदर की खबर जरूर पढ़े - क्योकि समय समय पर सही बातो को आपके सामने लाना जरुरी है।
६४ की जगह ४८ कैमरों से होगी छठ मेला की निगरानी
ऐतिहासिक , पौराणिक एवं हिन्दुस्तान का एकलौता पश्चिमाभिमुख सूर्य तीर्थ स्थल देव में लगने वाले चार दिवसीय छठ पूजा में ६४ की जगह अब ४८ कैमरों से निगरानी होगी ,
सूर्य मंदिर न्यास समिति के कार्यालय में न्यास समिति के सदस्यों का मेला समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई , बैठक में समिति के अध्यक्ष सह अनुमण्डलं पदाधिकारी भीम प्रसाद , सचिव कृष्णा चौधरी ,कोषाध्यक्ष - सतीश राय , समिति के सदस्य - अनूप कुमार गुप्ता , रुपेश कुमार , सहित सामाजिक कार्यकर्ता आलोक सिंह उपस्थित थे , बैठक में सीसीटीवी लगाने के मुद्दे पर पुरजोर चर्चा हुई , बैठक में यह बात सामने आई की जिलाधिकारी ने सुरक्षा के ख्याल से पूरे मेले परिषर में कैमरे लगाने की घोषणा तो कर दी है , मगर इस कैमरे लगाने और संचालित करने के तीन दिन का खर्च न्यास समिति के कोष से होगा , जिसकी कीमत तक़रीबन ढाई लाख होगी। ऐसे में यदि ४८ कैमरे का पूरा सेट ,[यदि ख़रीदा जाए तो इसकी कीमत तक़रीबन 5 लाख होगी। ऐसे में यदि तीन दिन के लिए ढाई लाख खर्च हो ये सही नहीं होगा , जबकि ५ साल की गारंटी पर न्यास समिति 5 लाख की लागत से 48 कैमरा खरीदेगी और हर वर्ष होने वाले चैती एवं कार्तिक छठ मेला में इसका उपयोग किया जाएगा। लेकिन इनमे सबसे अच्छी बात यह है की मंदिर परिसर के अंदर लगने वाले सभी कैमरे एच डी होंगे जिससे रात्रि के वक्त भी तस्वीरें साफ़ दिखाई देंगी। इन सभी कैमरों को संचालित करने के लिए तीन कंट्रोल रूम होंगे। जहाँ से प्रशासनिक अधिकारी आने जाने वाले लोगो और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे।
LikeLike · ·

No comments:

Post a Comment

अनेक नामों वाली पार्वती 🙏🏽

 देवीपार्वती के 108 नाम और इनका अर्थ 〰️〰️〰️〰️ देवी पार्वती विभिन्न नामों से जानी जाता है और उनमें से हर एक नाम का एक निश्चित अर्थ और महत्व ह...