Dhiraj Kumar Pandey 3 new photos — with Alok Singh
देवी के गीतों पर मन्त्रमुग्ध होकर झूमे श्रोता , शशि सुमन और रीमा घोष ने भी दी प्रस्तुति
पनिया भरण चलनी ,अंगुली में डसले बिया नागिनिया , यारा ओ यारा ,सहित अइले मोरे राजा ,पर खूब झूमे दर्शक एवं श्रोता।
औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में भगवान सूर्य के जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला सूर्य [देव ] महोत्सव का पहला दिन समाप्त हो गया। पहले दिन के कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने आज मंच संभाला और मंच पर आते ही निमिया के डाढ़ मैया के गानो ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। उसके बाद अपनी गाये एक से एक गानो को इस अंदाज में गाया की दर्शक एवं श्रोता अपने हाथ को काबू में नहीं रख पाये और जमकर तालिया बजाते हुए खूब झूमे। दर्शक चाहते थे की देवी के गीत वो रात भर सुनते रहे , लेकिन जिला प्रशासन के समय अवधि के कारण देवी को कार्यक्रम समाप्त करना पड़ा। उसके बाद बॉलीवुड गायक शशि सुमन एवं गायिका रीमा घोष ने भी अपनी प्रस्तुति दी। मीडिया से बात करते हुए गायिका देवी ने कहा की उन्हें देव आकर अच्छा लगा और वो पुनः देव आना चाहेंगी
पनिया भरण चलनी ,अंगुली में डसले बिया नागिनिया , यारा ओ यारा ,सहित अइले मोरे राजा ,पर खूब झूमे दर्शक एवं श्रोता।
औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में भगवान सूर्य के जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला सूर्य [देव ] महोत्सव का पहला दिन समाप्त हो गया। पहले दिन के कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने आज मंच संभाला और मंच पर आते ही निमिया के डाढ़ मैया के गानो ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। उसके बाद अपनी गाये एक से एक गानो को इस अंदाज में गाया की दर्शक एवं श्रोता अपने हाथ को काबू में नहीं रख पाये और जमकर तालिया बजाते हुए खूब झूमे। दर्शक चाहते थे की देवी के गीत वो रात भर सुनते रहे , लेकिन जिला प्रशासन के समय अवधि के कारण देवी को कार्यक्रम समाप्त करना पड़ा। उसके बाद बॉलीवुड गायक शशि सुमन एवं गायिका रीमा घोष ने भी अपनी प्रस्तुति दी। मीडिया से बात करते हुए गायिका देवी ने कहा की उन्हें देव आकर अच्छा लगा और वो पुनः देव आना चाहेंगी
No comments:
Post a Comment