*परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर स्वामीजी महाराज का भण्डारा मनाए जाने के सम्बन्ध में परामर्श - अगस्त, २०२२
परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर स्वामीजी महाराज का भण्डारा भारत व विदेशों की विभिन्न ब्रांचों में शुक्रवार, 19 अगस्त, 2022 को दोपहर बाद के सत्र में खेतों में (सुपरवाइज़्ड वीडियो ट्रांस्मिशन के साथ) मनाया जाएगा। दयालबाग़ में भण्डारा सप्ताह 17.08.2022 से 22.08.2022 तक मनाया जाएगा।
अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के सभी सतसंगी तथा रजिस्टर्ड जिज्ञासु (बायोमेट्रिक कार्ड तथा UID के साथ) जो शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा खाँसी, ज़ुकाम व बुख़ार के लक्षणों से रहित हैं तथा मार्डन मेडिसन के रजिस्टर्ड डॉक्टर तथा / या आयुष (रजिस्ट्रेशन नम्बर के साथ) द्वारा प्रमाणित हैं और इसके अतिरिक्त सरन आश्रम हॉस्पिटल द्वारा जिनकी जाँच कर ली गई है, वे 19 अगस्त, 2022 के भण्डारे के अवसर पर दयालबाग़ में सेवा के लिए आ सकते हैं। खाँसी, ज़ुकाम व बुख़ार के लक्षण वाले लोग दयालबाग़ में बिल्कुल नहीं आएंगे। (जैसा कि सभा द्वारा जारी किए गए पत्र दिनांक 18.04.2022 में परामर्श दिया गया है, कि यदि कोई भी इन लक्षणों से पीड़ित पाया गया तो उसे तत्काल वापस भेज दिया जाएगा तथा उस ब्रांच विशेष के सभी सतसंगियों को अग्रिम आदेश तक दयालबाग़ आने से वंचित कर दिया जाएगा)।
यात्रा से पूर्व, यात्रा के दौरान तथा यात्रा के बाद वे सभी सावधानियों जैसे - मास्क व हैलमेट का प्रयोग तथा हाथों की सफ़ाई व सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करेंगे। वे अपना बायोमेट्रिक पहचान कार्ड अवश्य लेकर आएँ अन्यथा उन्हें दयालबाग़ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जावेगी।
इस अवसर पर दयालबाग़ उत्पादों की प्रदर्शनी दयालबाग़ में आयोजित नहीं की जाएगी।
No comments:
Post a Comment