Saturday, July 30, 2022

*संपूर्ण समर्पण* / कृष्ण मेहता


प्रस्तुति - रेणु दत्ता / आशा सिन्हा 


एक बुढ़िया थी उसके पास जो कुछ था वह सबकुछ परमात्मा को अर्पण कर दी थी।

इसके अलावा भी उसके पास जो भी होता सभी परमात्मा पर चढ़ा देती !

चाहे वह भोतिक हो चाहे वह दिल के उदगार हो या मन बिचार 

यहां तक कि सुबह वह जो घर का कचरा वगैरह फेंकती, वह भी घूरे पर जाकर कहती यह भी तुझको ही समर्पित !

लोगों ने जब यह सुना तो उन्होंने कहा - यह तो हद हो गई !

फूल चढ़ाओ, मिष्ठान चढ़ाओ ! कचरा ? कचरा तो कोई भी नही चढाते

एक फकीर गुजर रहा था, उसने देखा कि वह बुढ़िया गई घूरे पर, उसने जाकर सारा कचरा फेंका और कहा -हे प्रभु, तुझको ही समर्पित !

उस फकीर ने कहा - माई , ठहर ! मैंने बड़े—बड़े संत देखे ! पर तू यह क्या कह रही है ?

उसने कहा --मुझसे मत पूछो उससे ही पूछो ! जब सब कुछ प्रभु को दे दिया तो कचरा भी मैं क्यों बचाऊं ? फकीर चला गया 

उस फकीर ने उस रात एक स्वप्न देखा कि वह स्वर्ग ले जाया गया है। परमात्मा के सामने खड़ा है

स्वर्ण सिंहासन पर परमात्मा विराजमान है !

सुबह हो रही है, सूरज ऊग रहा है, पक्षी गीत गाने लगे सपना देख रहा है और तभी अचानक एक टोकरी भर कचरा आ कर परमात्मा के सिर पर पड़ा और प्रभू ने कहा -  यह माई भी एक दिन नहीं चूकती !

फकीर ने कहा --  मैं जानता हूं इस माई को कल ही तो मैंने इसे देखा था और कल ही मैंने उससे कहा था कि यह तू क्या करती है ?

घंटे भर वहां रहा फकीर, बहुत से लोगों को जानता था जो फूल मिष्ठान चढ़ाते हैं , लेकिन उनका चढ़ावा तो कंही नजर नहीं आया !

उसने परमात्मा से पूछा -प्रभु फूल चढ़ाने वाले लोग भी तो हैं जो सुबह से ही फूल तोड़ते हैं, आसपास से फूल तोड़कर चढ़ाते हैं उनके फूल तो कहीं गिरते नहीं दिखते ?

परमात्मा ने उस फकीर को कहा - जो आधाआधूरा चढ़ाता है, उसका यहां पहुंचता नहीं ! इस माई ने सब कुछ चढ़ा दिया है, कुछ नहीं बचाती, जो है सब चढ़ा दिया है !

हे फकीर समर्पण का अर्थ है सम  + अर्पण = समर्पण का अर्थ हुआ अपने मन का अर्पण कर देना यही है समर्पण  की परिभाषा मन का मतलब चाहतें, आकांशायें, इच्छाओं का परित्याग = समर्पण का मतलब होता है अपने अहंकार का त्याग करे  जिसके समक्ष हमनें समर्पण किया है उसके कहे अनुसार जीवन गुज़र करना

आत्मसमर्पण का भी अध्यातम में यही अर्थ होता है कि अपनी आत्मा का समर्पण कर देना 

अपना जो सब कुछ चढ़ाता है, उसका ही मेरे पास पहुंचता है.

सारी उम्र भर हम अपने अहंकार को ही नहीं छोड़ पाते  हम दूसरों को बिना लोभ कुछ अर्पण भी नहीं कर पाते थ भगवान् को भी कुछ पाने की लालसा से ही प्रसाद चढाते हैं, लालसा पूर्ण नहीं होती तो भगवान् बदल लेते हैं जबकि भगवान् तो एक ही है.


घबराहट में फकीर की नींद खुल गई जो पसीने पसीने हो रहा था क्योंकि अब तक की गयी मेहनत, उसे याद आयी कि वह सब व्यर्थ गई  मैं भी तो छांटछांट कर चढ़ाता रहा हूँ !!

समर्पण सम्पूर्ण ही हो सकता है अधूरा नही !!


        

,

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...