: मार्चपास्ट में केवल उनको आना चाहिए, जो समय से (3.45 बजे) आए थे।
अगर आप लोग सोचते हैं कि ग्रेशस हुजूर को पता नहीं लगता, तो उनका दयालबाग में सतसंग में रहने का कोई मतलब
सूचना :-
इन्द्रधनुषी रंगों में लिपटी हुई , वसंतागम 2023 की यह मधु बेला अकेले नहीं अपितु गणतंत्र दिवस को भी साथ - साथ लाई है | इस दोगुनी खुशी में सारा सतसंग - जगत खुशी से झूम रहा है जो , प्रातः भोरे आरती के पश्चात दोबारा सतसंग - स्थल पर आने के लिए उत्सुक रहेगें ( प्रीति भोज के प्रसाद के साथ ) |
इस पावन घड़ी में गणतंत्र दिवस का समारोह कहीं पीछे न छूट जाय , इसलिये इस बार झन्डोत्तोलन का समय 10:30 बजे सुबह रखा गया है |
अतः , दयाल गृह निर्माण समिति के सभी मेम्बरों , कालोनी निवासियों , तथा सभी भाई बहनों को इस स्वणिॅम झन्डोत्तोलन में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाता है | अनुरोध है कि आप सभी 26 जनवरी को सुबह 10:30 से पहले सतसंग कालोनी में झन्डोत्तोलन एवं वसंतोत्सव में जरुर शामिल होंगे |
{ इन्द्रधनुषी रंग }. .
रा धा स्व आ मी
दयाल गृह निर्माण समिति
No comments:
Post a Comment