राधास्वामी
दयालबाग में फसल की सुरक्षा के लिए जो नीम ऑयल खरीदा जाता था उसके लिए यह हुज़ूरी हुक्म हुआ है कि इसकी जगह एग्रोइकोलॉजी विभाग को निम्बोली और नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करना है और नीम का तेल बनाना है।
इस कार्य में ज्यादा मात्रा में निम्बोली की आवश्यकता है।
आप सभी से यह अनुरोध है कि इस भण्डारे पर आने वाले सत्संगी और दयालबाग के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले सत्संगी अपनी सुविधानुसार अपने साथ जितनी ज्यादा मात्रा में निम्बोली दयालबाग ला सकते हैं लेकर आयें और डेयरी में एग्रोइकोलॉजी विभाग में जमा करवाने का कष्ट करें।
जनरल मैनेजर
एग्रोइकोलॉजी विभाग
राधास्वामी सत्संग सभा
No comments:
Post a Comment