Thursday, June 9, 2022

और आस्था ने बचा ली एक जिंदगी

अविश्वासनीय मगर सत्य घटना


प्रस्तुति - रेणु दत्ता / आशा सिन्हा 


दोस्तो 1985-86 मे समुन्द्र किनारे रामायण सीरियल की शूटिंग चल रही थी... राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल एक शिला पर बैठे थे!


समुन्द्र के पास ही छोटा सा गाँव था उस गांव के लोग भी कभी-कभी रामायण की शूटिंग देखने आ जाते थे!


 एक दिन उसी गांव में एक बच्चे को सर्प ने डस लिया


बच्चा एकदम बेहोश हो गया, मुँह से सफेद झाग आने लगे! जैसे ही उसकी माँ को पता चला वो बच्चे को अपनी गोदी मे उठाकर वहाँ दौड़ी जहाँ रामायण की शूटिंग चल रही थी!


    सभी रामायण की शूटिंग मे व्यस्त थे...


 महिला रोते-रोते एकदम वहाँ पहुँची जहाँ रामजी ( अरुण गोविल ) बैठे हुये थे! महिला ने बच्चे को राम जी के चरणों में पटक दिया! और जोर जोर से रोने लगी , राम जी मेरे बच्चे को बजाओ....


   आप भगवान हो मेरे बच्चे को बचाओ 🙏


कुछ समय के लिये शूटिंग रोक दी गईं.. सभी शूटिंग करने वाले हैरान होकर महिला की तरफ देख रहे थे!


 जब महिला राम जी के सामने जोर जोर से रोने लगी तब रामजी (अरुण गोविल ) एकदम खड़े हो गये! और बच्चे को देख उसके सर पर अपना हाथ फेरने लगे!


 और जैसे ही राम जी ने बच्चे के सर पर अपना हाथ फेरा बच्चे को होश आने लगा! बच्चा आँखे खोलने लगा! महिला के साथ आए लोग देखकर दंग रह गये! जय श्री राम के नारे लगने लगे!


        बच्चा खड़ा हो गया.....


महिला का ईश्वर के प्रति भाव देखो एक अभिनेता के अंदर प्रभु की शक्ति पैदा हो गई  🙏


बोलिये - सियावर रामचंद्र जी की जय

  जय जय श्री राम 🚩🚩

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...