Wednesday, July 23, 2014

सुरत शब्द योग





प्रस्तुति-- अनामी शरण बबल

सुरत शब्द योग एक आंतरिक साधन या अभ्यास है जो संत मत और अन्य संबंधित आध्यात्मिक परंपराओं में अपनाई जाने वाली योग पद्धति है. संस्कृत में 'सुरत' का अर्थ आत्मा, 'शब्द' का अर्थ ध्वनि और 'योग' का अर्थ जुड़ना है. इसी शब्द को 'ध्वनि की धारा' या 'श्रव्य जीवन धारा' कहते हैं.[1]. शरीर में शारीरिक, मानसिक और आत्मिक बोध-भान होते हैं. इनसे अलग एक और तत्त्व है जो इन सब का साक्षी है जिसे सुरत, चेतन तत्त्व चेतना, या चेतनता कहा गया है. सृष्टिक्रम में वही सुरत क्रमश: शब्द, प्रकाश (आत्मा), मन और शरीर में आ जाती है. सुरत का सहज और स्वाभाविक तरीके से इसी मार्ग से लौट जाना सुरत शब्द योग का विषय और प्रयोजन है.[2] सुरत को परम तत्त्व भी कहा गया है. जीवन के रचना क्रम में हिलोर पैदा होने पर सुरत और शब्द दो हस्तियाँ बन जाती हैं और जीवन का खेल प्रारंभ होता है. सुरत में शब्द (ध्वनि) की ओर आकर्षित होने का स्वाभाविक गुण है. यह सुरत शब्द योग का आधार सिद्धांत है. [3].

यह भी देखें

संदर्भ

  1. Singh, K., Naam or Word. Blaine, WA: Ruhani Satsang Books. ISBN 0-942735-94-3, 1999; BOOK TWO: SHABD, The Sound Principle.
  2. {{cite book |title=संत मत और आत्मानुभूति |author= दयाल फकीर चंद |editor=डॉ.आई. सी. शर्मा |publisher=मानवता मंदिर होशियारपुर |year=1988 |page=177 and 178 |language=Hindi
  3. भगत मुंशीराम (2008) (हिंदी में). संत मत (दयाल फकीर मत की व्याख्या). कश्यप पब्लिकेशन. प॰ 49. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9788190550147.

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...