Wednesday, October 29, 2014

देव कार्तिक छठ मेला का विधिवत हुआ उद्घाटन






धीरजपांडेय

देव में लगेगा पांच हाई मास्क लाइट - विधायक


लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर बिहार के औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में लगने वाले प्राचीनतम छठ मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया जायेगा ।मेले का उद्घाटन करने पहुंचे पंचायती राज सह जिला प्रभार्री मंत्री बिनोद कुमार यादव ने उद्घाटन के बाद कहा कि लोगों की आकांक्षा तथा श्रद्वालुओं की जुटनेवाली भीड़ यह स्पष्ट करता है कि इसे राजकीय मेले का दर्जा मिलना ही चाहिये । गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष चैत्र एवं कार्तिक माह के दौरान यहां आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या 10 से 12 लाख होती है । उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके स्तर से देव मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिलाने में जो भी जरूरत होगी , मदद दी जायेगी । वही स्थानीय विधायक सह पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने कहा की यदि जदयू की सरकार देव मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिलाएगी तो केंद्र में भाजपा की सरकार है और वो तन , मन , धन , से लगकर इस देव मेले को राष्ट्रिय मेला का दर्जा दिलवाने का प्रयास करेंगे। तथा देव में प्रकश की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन और न्यास समिति को परेशानी होती है , जिसके कारण रामाधार सिंह देव में लगभग एक करोड़ की लागत से पांच हाईमास्क लाइट लगेगा , जिससे पूरा देव प्रकाशित रहेगा। आपको बतादे की विधायक रामाधार सिंह ने दो दिनों पूर्व ही लाखो रुपये की लागत से बने धर्मशाला का उद्घाटन किया था , जिसमे हजारो छठ व्रती इस बार मेले में रह रहे है।
— with Alok Singh and 19 others.

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...