Wednesday, October 22, 2014

देव सूर्यमंदिर को सजाने का काम तेज




 ·

भगवान सूर्य के प्रकाश से ही जगमग होगा सूर्य मंदिर ,
१५ लाख की लागत से मंदिर में लगेगा सोलर सिस्टम - सांसद

धीरज पाण्डेय
ऐतिहासिक , पौराणिक , एवं धार्मिक द्रिस्टीकोण से अति महत्वपूर्ण सूर्य तीर्थ स्थल देव में पिछले दिनों भगवान सूर्य के विशालकाय मंदिर के पत्थर टूटने के कई कारणों का खुलासा हुआ है , जिसमे सूर्य मंदिर परिसर के अंदर चल रहा जेनरेटर सेट भी जिम्मेवार है , कारण की जेनरेटर चलने से मंदिर परिसर में कम्पन जैसी स्थिति हो जाती है और पत्थर इस कंपन के कारण एक दूसरे से भी अलग हो सकते है। इसी के मद्देनजर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा है की सांसद निधि से पंद्रह लाख की लागत से सोलर सिस्टम मंदिर परिसर एवं गर्भ गृह में रौशनी एवं अन्य कार्यो के लिए लगाया जाएगा। भगवान सूर्य के प्रकश से दिन में सोलर सिस्टम चार्ज हो और रात्रि में भगवान सूर्य के प्रकश से ही मंदिर परिसर गजमाग हो। वही न्यास समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी भीम प्रसाद ने कहा है की जेनरेटर सेट भी मंदिर के शीला टूटने का कारण हो सकता है इसलिए जेनरेटर सेट को भी मंदिर परिसर से हटाया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में मंदिर को किसी तरह का नुकसान न हो।
God will only sunlight jagmag Sun Temple, take the solar temple at a cost of 15 million systems-MP dristikon, mythical, and religious prose historical endurance and last days in the Sun very important pilgrimage site dev Temple of Lord Sun giant stone has many causes of breakdowns, which Sun temple complex is also responsible within the running generator sets By walking in the temple premises, reason of generator vibration like situation and due to the stone vibration can be different from each other. this view of Aurangabad MP Sushil Kumar Singh said the MP Fund at a cost of fifteen million solar system experimented in the womb and temple complex and other interventions will be imposed for the God of the Sun in solar system day prakash charging and at night the Lord Sun Gajmag prakash of the temple complex from the Chairman of the Committee on co-anumandal the same trust be bearers bhim Prasad said the generator set may cause breakdown of Sheila Temple so will be removed from the temple premises to set up generators so that in the coming days the temple is not some kind of damage. (Translated by Bing)

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...