Tuesday, May 3, 2022

गया बिहार से सतसंग की खबरें


 बायोमेट्रीक काडॕ बनाने की तिथि  को 15  मई तक बढ़ा दिया गया है | वैसे सतसंगी या रजिस्टर्ड जिज्ञासु जो गया से बाहर रहते हैं या गया में रहते हुए भी नहीं बनवा पाये हैं , उनसे अनुरोध है कि वे अपना बायोमेट्रीक जरुर से जरुर जल्‍द बनवा लें |

इसके लिए ब्राॕच सेक्र॓टरी से बात कर के एक टाईम फिक्स कर लें     राधास्‍वामी

S: सूचना :-

महिला एशोसिएसन की स्थापना दिवस के मौके पर , एशोसिएसन की तरफ से एक मीटिंग , कल दि० 3/5 को , दोपहर दो बजे , सतसंग भवन में रखी गयी है |

एशोसिएसन की सारी सदस्याएं तो इसमें भाग लेगीं ही , साथ ही साथ , एशोसिएसन ने अनुरोध किया है कि , सतसंगी भाई बहन भी इस मीटिंग में हिस्सा ले कर , एशोसिएसन का मनोबल बढ़ायें |

राधास्‍वामी

प्रसीडेन्‍ट / सेक्र॓टरी

महिला एशोसिएसन

गया ब्राॕच , गया


 मुरार समर स्कूल में  ऑन लाइन क्लास होगें

 |

जो बच्चे इसमें भाग लेना चाहते हैं  , वे उपर दिये गये फामॅ को डाउनलोड करें तथा  उसे भर कर 

मेरे पास अविलम्ब भेज दें |

अंत समय का इंतजार नही करें |

इसी तरह शिक्षक तथा वोलेन्‍टियर भी अपनी अपनी सेवाएँ  देने हेतु करें |

राधास्‍वामी

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...