Sunday, August 28, 2022

राग से नहीं अनुराग से गायन


प्रस्तुति -  रेणु दत्ता / आशा सिन्हा


*मीराबाई कृष्णप्रेम में डूबी, पद गा रही थी , एक संगीतज्ञ को लगा कि वह सही राग में नहीं गा रही है!*


*वह टोकते हुये बोले: "मीरा, तुम राग में नहीं गा रही हो।*


*मीरा ने बहुत सुन्दर उत्तर दिया: "मैं राग में नहीं, अनुराग में गा रही हूँ।*

*राग में गाउंगी तो दुनियां मुझे सुनेगी*


*अनुराग में गाउंगी तो मेरा कान्हा मुझे सुनेगा।*

*मैं दुनियां को नही, अपने श्याम को रिझाने के लिये गाती हूँ।*

*रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,*

*रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है।*

*"दिमाग" से बनाये हुए "रिश्ते"*

*बाजार तक चलते है,,,!*

*"और "दिल" से बनाये "रिश्ते"*

*आखरी सांस तक चलते है,*.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


❤️❤️❤️❤️❤️❤️

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...