Saturday, April 16, 2022

चार रतन



प्रस्तुति - रेणु दत्ता /  आशा सिन्हा 

‼चार कीमती रत्न‼ 

 

‼मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इससे जरूर धनवान होंगे ‼ 


1~पहला रत्न है:          


‼"माफी"‼

तुम्हारे लिए कोई कुछ भी कहे, तुम उसकी बात को कभी अपने मन में न बिठाना, और ना ही उसके लिए कभी प्रतिकार की भावना मन में रखना, बल्कि उसे माफ़ कर देना। 


2~दूसरा रत्न है: 

     ‼"भूल जाना"‼

अपने द्वारा दूसरों के प्रति किये गए उपकार को भूल जाना, कभी भी उस किए गए उपकार का प्रतिलाभ मिलने की उम्मीद मन में न रखना। 


3~तीसरा रत्न है:       

‼"विश्वास"‼

हमेशा अपनी महेनत और👍🏼 उस परमपिता परमात्मा पर अटूट विश्वास रखना । यही सफलता का सूत्र है । 


4~चौथा रत्न है:

‼ "वैराग्य" ‼

हमेशा यह याद रखना कि जब हमारा जन्म हुआ है तो निशिचत हि हमें एक दिन मरना ही है। इसलिए बिना लिप्त हुवे जीवन का आनंद लेना । वर्तमान में जीना।

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...