प्रति माह ११ से १७ तारीख तक जनसंख्या सप्ताह का आयोजन
बालाघाट (एमपी मिरर)। तेजी से बढ़ती जा रही जनसंख्या और उसके कारण पैदा होने वाली समस्याओं को देखते हुए प्रदेश शासन जनसंख्या नियंत्रण के लिए गंभीरता से प्रायास कर रहा है। इन्ही प्रयासों के तहत प्रदेश शासन ने प्रत्येक माह की ११ से १८ तारीख तक जनसंख्या सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इस सप्ताह के अंतर्गत लक्ष्य दंपत्तियों को नसबंदी आपरेशन के लिए प्रेरित किया जायेगा और नसबंदी आपरेशन के लिए विशेष शिविर लगाये जायेंगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एल. साहू ने इस संबंध में बताया कि जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे माह की ११ से १८ तारीख तक जनसंख्या सप्ताह का आयोजन करें। इस सप्ताह के दौरान मैदानी कर्मचारियों की सहायता से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने और नसबंदी शिविरों के आयोजन की जानकारी देने कहा गया है। इस सप्ताह के दौरान दूरबीन पद्धति से महिलाओं के नसबंदी आपरेशन तथा बिना चीरा एवं टांका वाली पद्धति से पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए शिविर लगाने कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि नसबंदी आपरेशन कराने वाले पुरूष को ११०० रू. की सहायता राशि प्रदान की जाती है। पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को भी २०० रू. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसी प्रकार नसबंदी आपरेशन कराने वाली महिला को ६०० रू. की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाती है। जबकि महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को १५० रू. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एल. साहू ने इस संबंध में बताया कि जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे माह की ११ से १८ तारीख तक जनसंख्या सप्ताह का आयोजन करें। इस सप्ताह के दौरान मैदानी कर्मचारियों की सहायता से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने और नसबंदी शिविरों के आयोजन की जानकारी देने कहा गया है। इस सप्ताह के दौरान दूरबीन पद्धति से महिलाओं के नसबंदी आपरेशन तथा बिना चीरा एवं टांका वाली पद्धति से पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए शिविर लगाने कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि नसबंदी आपरेशन कराने वाले पुरूष को ११०० रू. की सहायता राशि प्रदान की जाती है। पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को भी २०० रू. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसी प्रकार नसबंदी आपरेशन कराने वाली महिला को ६०० रू. की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाती है। जबकि महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को १५० रू. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
No comments:
Post a Comment