Wednesday, December 29, 2010

लखनऊ विवि में पढ़ेगी देश की सबसे छोटी छात्रा

Sushma Verma



लखनऊ विवि में पढ़ेगी देश की सबसे छोटी छात्रा



लखनऊ। कहते है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है जिसका साक्षात उदाहरण है लखनऊ की सुषमा वर्मा। मात्र सात साल की उम्र में हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश में इस तरह का पहला रिकॉर्ड कायम करने वाली सुषमा वर्मा अब 10 साल की उम्र में लखनऊ विश्वविद्यालय(एलयू) से स्नातक की पढ़ाई करेगी।

सुषमा के अभिभावकों की तरफ से दो महीने पहले दिये गये बीएसएसी में दाखिले के लिए किए गए प्रार्थना पत्र को मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने अनुमोदित कर दिया। सुषमा के पिता तेज बहादुर ने संवाददाताओं से कहा कि 'मैं विश्वविद्यालय प्रशासन का बहुत आभारी हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे बेटी अपनी कठिन मेहनत और परिश्रम से एक दिन विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी।'

जानिए आखिर क्या है लोक लेखा समिति यानी पीएसी

लखनऊ विश्वविद्यालय की अनुमित के बाद सुषमा उसके संबद्ध सी.एम.एस. महाविद्यालय से बी.एस.सी. की पढ़ाई कर पाएगी। हालांकि महाविद्यालय में सुषमा ने पहले ही अस्थाई तौर पर प्रवेश ले लिया था। पिता राज बहादुर ने कहा कि 'महाविद्यालय प्रशासन ने हमसे साफ कह दिया था कि सुषमा तभी बीएससी की परीक्षा में बैठ पाएगी जब विश्वविद्यालय उसे अनुमति देगा। अब जब विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अनुमति मिल गई तो मेरी पुत्री न केवल परीक्षा में बैठ पाएगी बल्कि अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होगी।'

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एस.के. द्विवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि हमें सुषमा की तरह हर लड़की को प्रोत्साहित करना चाहिए। सुषमा ने सात की उम्र में 59.

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...