Thursday, January 27, 2022

सतसंग वचन / 27012022

 *राधास्वामी!                            

27-02-201122-

आज शाम सतसंग में पढा गया बचन-

कल से आगे:-(220)


-तात्पर्य यह कि कुछ रात तक ऐसी ही चहल - पहल रहती है और धीरे धीरे सब अपनी अपनी चादर ओढ़कर सो जाते हैं और सोने से पहले जो बातें सुनी थीं उन्हीं के सम्बन्ध में स्वप्न देखते हैं ।

 अब सूर्य निकलने लगा है । पुरोहित जी स्नान करके अग्निकुण्ड में अन्न और दूसरी सामग्री की आहुतियाँ डालकर अग्नि - देवता की पूजा कर रहे हैं । पूजा से निवृत्त होकर वह शंख बजाते हैं । शंख की ध्वनि सुनकर सब स्त्री - पुरुष चौक पड़ते हैं । डेरे में हलचल मच जाती है । लोग नित्य - कृत्य से निवृत्त होने के लिए शीघ्रता कर रहे हैं ।

थोड़ी देर के बाद पुरोहित जी के चारों ओर बहुत से नवयुवक जमा हो जाते हैं । पुरोहित जी पात्र का बचा हुआ सब घी अग्निकुण्ड में उलट देते हैं । अग्नि पर घी के पड़ते ही एक बड़ी लाट ( ज्वाला ) निकलती है । उत्तरी हवा का झोंका आने से लाट का रुख दक्षिण की ओर हो जाता है । पुरोहितजी परिणाम निकालते हैं कि दक्षिण की ओर चलने के लिए आज्ञा हो रही है । कुछ देर बाद ज्वाला बुझ जाती है । धुँआ निकलता रहता है । धुँए का रुख दक्षिण की ओर है । पुरोहित जी अग्निकुण्ड सिर पर रखकर प्रस्थान करते हैं । सब मंडली पहले की तरह पीछे पीछे चलती है । सात दिन ऐसे ही यात्रा जारी रहती है ।                               

क्रमशः🙏🏻राधास्वामी🙏🏻

 यथार्थ प्रकाश-भाग तीसरा-

परम गुरु हुज़ूर साहबजी महाराज!


🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...