परम गुरु हुज़ूर साहबजी महाराज का भंडारा भारत व विदेशों की विभिन्न ब्रांचों में रविवार, 6 फ़रवरी, 2022 को दोपहर aबाद खेतों में (वीडियो कम्यूनिकेशन द्वारा) मनाया जाएगा। दयालबाग़ में भंडारा सप्ताह 6.2.2022 से 10.2.2022 तक मनाया जाएगा।
अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के उपदेश-प्राप्त सतसंगी भाई बहन सोमवार, 7 फ़रवरी, 2022 को भेंट देंगे। भेंट की सीमा निम्नवत् रहेगी-
(i) भारत की सतसंग ब्रांचों में रजिस्टर्ड उपदेश प्राप्त सतसंगी अधिकतम 2,000/- रु. तथा न्यूनतम 10/- रु. तथा इसके गुणांक में भेंट दे सकते हैं।
(ii) विदेशों की सतसंग ब्रांचों में रजिस्टर्ड उपदेश प्राप्त सतसंगी (अनुमति प्राप्त क्षेत्र) जो दयालबाग़ आयेंगे वे अधिकतम 5,000/- रु. तथा न्यूनतम 100/-रु. भेंट दे सकते हैं।
(iii) अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के सतसंगी जिन्हें दयालबाग़ आने की अनुमति है वे कार्यक्रमानुसार भेंट दे सकते हैं। उन्हें हैल्मेट, मास्क, पहनना, हाथों की सफ़ाई व सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है।
(iv) अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के अन्य सतसंगी जो दयालबाग़ नहीं आ सकते हैं वे अपनी भेंट की धनराशि NEFT/ RTGS द्वारा ब्रांच के खाते में जो कि सेक्रेटरी व अन्य दो व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जाता है, ऑनलाइन जमा करेंगे या जो लोग ट्रांसफ़र करने में अक्षम हैं वे ब्रांच सेक्रेटरी को नक़द दे सकते हैं। ब्रांच सेक्रेटरी प्रत्येक “ट्रांज़ेक्शन” की जाँच कर यह देखेंगे कि यह धनराशि निर्दिष्ट नियमानुसार की गई है अथवा नहीं। ब्रांच द्वारा एकत्रित की गई भेंट की कुल धनराशि NEFT/ RTGS द्वारा केवल एक transaction से सभा के खाते में जमा करें व Form 'A' सूचि प्रेषित करें, जिससे भेजी गई धनराशि का मिलान हो सके। सभा के खाते का विवरण रीजनल प्रेसीडेन्ट्स को भेज दिया गया है। इस सम्बन्ध में उनसे सम्पर्क करें।
https://t.me/+GpipYeADcKNlMjA1
No comments:
Post a Comment