Tuesday, January 4, 2022

खेतों की सेवा सम्बन्धित निवेदन*


रबि की फसल में लगभग 500 एकड़ क्षेत्रफल निराई के लिए होता है।क्योंकि अब रासायनिक दवाएं खरपतवार आदि का प्रयोग दयालबाग में नहीं किया जाता है, हर फसल में घास खरपतवार आदि बहुत होती है। पिछली रबि फसल की पैदावार इस कारण से लगभग 20% गिर गई थी। 

इसका एकमात्र उपाय हाथ की निराई है। 


आप सबसे अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेतों की सेवा में पहुंचें और दयालबाग की प्राकृतिक खेती को सफल बनाएं।


Agroecology की सफलता सामूहिक सेवा से ही सम्भव है।


राधास्वामी 


General Manager

Department of Agroecology 

Dayalbagh

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...