*🌹🌹 ◆◆* *अतोला तेरी कर न सके कोई तोल।।। (प्रे.भा. मेलाराम जी फ्राँस) हे दयाल सद् कृपाल ।
हम जीवन आधारे॥१॥
सप्रेम प्रीति और भक्ति रीति ।
वन्दे चरन तुम्हारे ॥२॥ दीन अजान इक चहें दान । दीजे दया विचारे॥३॥ कृपा दृष्टि निज मेहर वृष्टि । सब पर करो पियारे ॥४॥
◆◆**राधास्वामी रक्षक जीव के!
(हिन्दी)-
राधास्वामी रक्षक जीव के , जीव न जाने भेद ।
गुरु चरित्र जाने नहीं ,
रहे कर्म के खेद ॥
खेद मिटे गुरु दरस से ,
और न कोई उपाय |
सो दर्शन जल्दी मिलें ,
बहुत कहा मैं गाय।।◆◆
गुरु धरा सीस पर हाथ ।
मन क्यों सोच करे ||
गुरु रक्षा हरदम संग ।
क्यों नहिं धीर धरे ॥
गुरु राखें राखनहार ।
उनसे काज सरे ॥
तेरी करें पच्छ कर प्यार ।
बैरी दूर पड़ें।।◆◆
तमन्ना यही है कि जब तक जीऊं ।
चलूं या फिरूं या कि मेहनत करूं ।।
पढूं या लिखूं मुँह से बोलूं कलाम ।
न बन आये मुझसे कोई ऐसा काम ||
जो मर्ज़ी तेरी के मुवाफिक न हो ।
रज़ा के तेरी कुछ मुखालिफ जो हो ।।◆◆
तेरे चरनों में प्यारे ऐ पिता मुझे ऐसा दृढ विश्वास हो । कि मन में मेरे सदा आसरा तेरी दया व मेहर की आस हो।
चढ़ आये कभी
जो दुख की घटा या
पाप कर्म की होय तपन्त। तेरा नाम रहे
मेरे चित्त बसा
तेरी दया व मेहर की आस हो।।
यह काम जो हमने है सिर लिया
करें मिलके हम तेरे बाल सब।
तेरा हाथ हम पर रहे बना तेरी दया व मेहर की आस हो।।
तेरे चरनों में प्यारे ऐ पिता मुझे ऐसा दृढ विश्वास हो। कि मन में मेरे सदा आसरा तेरी दया व मेहर की आस हो।।◆◆
मेरे तो राधास्वामी दयाल
दूसरो न कोई।
सबके तो राधास्वामी दयाल दूसरो न कोई।।
राधास्वामी सुमिरन
ध्यान भजन से
जनम सुफल कर ले।।🌹🌹
🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿
No comments:
Post a Comment