बसन्त २०२२ के मौके पर केवल उन्हीं दयालबाग निवासियों को दयाल भण्डार से प्रीतिभोज मिलेगा जोकि नियमित रूप से वहां से खाना लेते हो। जो दयालबाग निवासी / अन्य दयाल भण्डार से नॉन रेगुलर खाना लेते हैं, उन सभी को प्रीतिभोज को अपने - अपने घरों में पकाने की सलाह दी जाती हैं।
बसन्त पंचमी का प्रोग्राम ०३ फरवरी, २०२२ से ०५ फरवरी, २०२२ तक मनाया जाएगा, जिसका कार्यक्रम इस प्रकार हैं
______
०३ - ०२ - २०२२ (गुरुवार)
सुबह का सतसंग- सुबह ३.४५ बजे
खेतों पर प्रोग्राम - बेबी शो का फाइनल।
पावन समृतालय (पावन कक्ष व अन्य कक्ष) - उपदेश प्राप्त बहनों के लिए सुबह ९ बजे से ११ बजे तक
बाल सतसंग दर्शन विद्यार्थी, संत सु(परमैन) स्कीम के अंतर्गत आने वाले सभी बच्चे अपने एक पैरेंट (प्रीफेरेबली मदर) के साथ सुबह ९ बजे से सुबह ११ बजे तक विजिट सकते हैं।
शाम का सतसंग- शाम ३.४५ बजे
______
०४ - ०२ - २०२२ (शुक्रवार)
सुबह का सतसंग - सुबह ३.४५ बजे
खेतों पर प्रोग्राम- अप्रूव्ड ग्रुप्स द्वारा पाठ।
पावन समृतालय (पावन कक्ष व अन्य कक्ष) - उपदेश प्राप्त भाईसाहबान के लिए सुबह ९ बजे से ११ बजे तक
जिम्नास्टिक्स - नॉर्म्स के अनुसार
शाम का सतसंग व खेतों का काम शाम ३.४५ बजे
______
०५ - ०२ - २०२२ (शनिवार)
बसन्त पंचमी के मुबारक दिन का कार्यक्रम
स्पेशल पी.टी (१५ मिनट्स) हिन्दी, इंग्लिश व संस्कृत में - नॉर्म्स के अनुसार
आरती व खेतों का प्रोग्राम और खेतों पर अप्रूव्ड ग्रुप्स द्वारा पाठ - सुबह ३.४५ बजे
बसन्त स्पोर्ट्स (६० मिनट्स) - नॉर्म्स के अनुसार
स्पेशल सतसंग एवं प्रीतिभोज
संयुक्त समूह द्वारा पाठ होली फैमिली द्वारा पाठ
दयालबाग के बच्चे, यंग मैन, यंग वूमेन द्वारा पाठ (३ पाठ) - नॉर्म्स के अनुसार
शाम का सतसंग व खेतों का काम* शाम ३.४५ बजे
लाइटिंग - शाम ६.४५ बजे (पौने सात) से रात्रि १० बजे तक
______
No comments:
Post a Comment