Wednesday, June 30, 2021

शुभ गीता का प्रभाव

        भाग - सात


एक प्रसिद्ध अमेरिकी विद्वान मार्क ट्वेन ने कहा है - " मानव के इतिहास में जो भी मूल्यवान एवं सृजनशील सामग्री है , उसका भंडार अकेले भारत में है । यह ऐसी भूमि है जिसके दर्शन के लिए सभी लालायित रहते हैं ।"

ऐसी पवित्र भारत - भूमि के कुरुक्षेत्र के रण - क्षेत्र में मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को आज से 5157 वर्ष पहले भगवान श्री कृष्ण ने परमात्म-भाव में स्थित होकर जिस भगवत् - वाणी के माध्यम से भक्त अर्जुन को शाश्वत अध्यात्म - रस से आप्लावित किया था , वही भगवत् - गीता के नाम से जगत - विख्यात है ।


आइंस्टाइन ने कहा - " जब मैं भगवत् - गीता पढ़ता हूं एवं ईश्वर ने किस प्रकार विश्व ब्रह्मांड की सृष्टि की है , इस पर गंभीर मनन करता हूं , तब अन्य सभी कुछ मेरे लिए अप्रयोजनीय मालूम पड़ता है।"

When I read the Bhagavad-Gita and reflect about how God created this universe and everything else seems to me so superfluous.- Einstien


" दुनिया के पास जो भी है , उसमें सबसे अधिक गंभीर एवं महान ग्रंथ भगवत् - गीता है " - जर्मन विद्वान हंबोल्ट।

 The Bhagavad-Gita is the deepest and the subliment production that the world possesses . -- German philosopher Humbolt 


दार्शनिक ब्रुक्स ने कहा - " भावी विश्व धर्म का सूत्र ग्रंथ बनने के लिए भगवत गीता सर्वथा उपयुक्त है । "Bhagwat Geeta is pre-eminently a scripture of the future World religion . --philosopher F.T. Brooks 


जब 16 जुलाई 1945 को अल्मोड़ा में परमाणु - शक्ति का परीक्षण किया गया ,तब मीलों दूर उसकी शक्ति एवं ऊर्जा को मापने के लिए यंत्र लगाए गए थे । निर्धारित समय पर जब महा- विस्फोट हुआ , तो सारे यंत्र टूट गए । उस से निकले प्रकाश से सभी की आंखें चौंधिया गई थी। ऐसी अवस्था में स्वत: स्फूर्त भाव से गीता के अध्येता एवं परमाणु बम के जनक ओपेनहाइमर के मुख से भगवत्- गीता के विश्वरूप दर्शन के समय के वर्णन का निम्नलिखित श्लोक - दिवि सूर्यसहस्त्रय भवद्युगपदुत्थिता। यदि  भा: सदृशी सा स्याद्भासस्तस्य महात्मन:। -  का अंग्रेजी रूपांतरण फूट निकला। उनके शब्द थे -- If the radiance of a thousand suns were burnt into the sky that would be like that Splendour of the mighty one .


भगवत्-गीता के प्रादुर्भाव के 5000 वर्ष से अधिक व्यतीत हो जाने के बाद भी यह काल -सीमा का अतिक्रमण कर अपनी सर्व व्यापक एवं सर्वकालिक प्रभाव को अक्षुण्ण बनाए रखने में सफल रही है । अतः मानव जीवन की सार्थकता इसी में है कि पूर्ण तत्वज्ञान को पूर्ण सत्ता (पूर्ण अवतार भगवान श्री कृष्ण ) से ही प्राप्त किया जाए तथा अपूर्णता से पूर्णता की ओर एक कदम बढ़ाया जाए ।


इसी दृष्टि से गहन - भाव से भरपूर तत्वज्ञान से ओतप्रोत भगवत्- गीता को सरल , सहज एवं सुबोध बनाने हेतु मेरी लेखनी चल रही है , जिससे सामान्य- जन में भी भगवत्- गीता के पठन-पाठन एवं अध्ययन - मनन के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके ।

भक्ति भाव से बोलिए भगवत्- गीता की जय।

 प्रेम से बोलिए भगवान श्री कृष्ण की जय।।

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...