Saturday, April 10, 2021

शब्द नहीं पहचाना /: कबीर

 संतो शब्दई शब्द बखाना । शब्द फ़ांस फ़ंसा सब कोई । शब्द नहीं पहचाना ।

- आज ज्ञान के नाम पर शब्द ही शब्द की बात हो रही है । और इसी शब्द की फ़ांस ( बन्धन ) में हर कोई बँधा हुआ है । लेकिन वास्तविक शब्द को नहीं पहचानता ।


प्रथमहि बृह्म स्व इच्छा ते । पाँचों शब्द उचारा । सोंह निरंजन रंरंकार और शक्ति ओंकारा ।


- सबसे पहले बृह्म ने स्वेच्छा से पाँच शब्द ( ध्वनियां ) प्रकट किये । इनमें - सोहं की ध्वनि । दूसरी निरंजन यानी काल पुरुष की ध्वनि । ररंकार की ध्वनि । शक्ति ( माया ) की ध्वनि । और ॐकार की ध्वनि है ।


विशेष - वास्तव में ये ध्वनियां भी एक एक न होकर दो दो हैं । इस वाणी का सन्देश ही यह है कि अधिकतर लोग अपनी मनमुखता के चलते इन ध्वनियों में अन्तर नहीं समझ पाते । और कोई कोई तो किसी एक ध्वनि ( के सुनाई देने ) को ही सत्य ( शब्द या सार शब्द ) मानकर जान लेता है कि उसे अन्तिम लक्ष्य प्राप्त हो गया ।


पाँचों तत्व प्रकृति तीनों गुण उपजाया । लोक दीप चारों खान चौरासी लख बनाया ।


- फ़िर पाँच तत्व । पच्चीस प्रकृति । और तीन गुण उत्पन्न किये । अब ऊपर वाले दोहे का गौर करें । पहले काल पुरुष बना । फ़िर माया ( इच्छाशक्ति या आदिशक्ति ) बनी । फ़िर मन बना । फ़िर ॐकार यानी मनुष्य शरीर बना ।


इसके बाद इसमें ररंकार यानी चेतना यानी गति का आरम्भ हुआ । तब इन सबके समायोजन के साथ पाँच तत्व । पच्चीस प्रकृति । और तीन गुण का खेल बनाकर अनेकों लोक दीप और चार  वर्गों की चौरासी लाख योनियां बनायीं गयीं ।

शब्द काल कलंदर कहिये । शब्दइ भर्म भुलाया । पाँच शब्द की आशा में सरवस मूल गंवाया ।

- अब ये पाँच शब्द वास्तव में काल के शब्द हैं । जो अच्छे अच्छों को भृम में डाल देते हैं । और इन्हीं पाँच शब्दों में उलझकर साधक मूल को नहीं प्राप्त कर पाता है ।

शब्दइ बृह्म प्रकाश मेट के बैठे मूंदे द्वारा । शब्दइ निरगुण शब्दइ सरगुण शब्दइ वेद पुकारा ।

ये पाँच शब्द ही बृह्म ( आत्म ) प्रकाश को छुपाये हैं । यानी ये एक प्रकार के दरवाजे हैं । जो बन्द है । या कहिये । कर दिये गये हैं । शब्द ही निर्गुण है । शब्द ही सगुण है । और वेद शब्द की ही बात कहता है ।

शुद्ध बृह्म काया के भीतर बैठ करै स्थान । ज्ञानी योगी पंडित औ सिद्ध शब्द में उरझान ।

ज्ञानी योगी पंडित और सिद्ध ये सभी शब्द में उलझे हुये हैं । जबकि शरीर के अन्दर शुद्ध बृह्म ( आत्मदेव ) का स्थान कोई और ही है ।

पाँचइ शब्द पाँचइ मुद्रा काया बीच ठिकाना । जो जिहसक आराधन करता सो तिहि करत बखाना ।

पाँच शब्द । पाँच मुद्रायें । ये शरीर के बीच ( में ) स्थित हैं । अतः जो जिसकी साधना करता है । वह उसी का बखान करता है ।

शब्द निरंजन चाचरी मुद्रा है नैनन के माहीं । ताको जाने गोरख योगी महा तेज तप माहीं ।

चाचरी योग मुद्रा आँखों के मध्य का योग है । यहाँ काल निरंजन का शब्द है । इसको महायोगी गोरखनाथ ने जाना था ।

शब्द ओंकार भूचरी मुद्रा त्रिकुटी है स्थाना । व्यास देव ताहि पहचाना । चाँद सूर्य तिहि जाना ।

भूचरी योग मुद्रा का स्थान त्रिकुटी है । यहाँ ॐकार की शब्द ध्वनि है । इस शब्द तक का ज्ञान व्यास को हुआ था ।

सोहं शब्द अगोचरी मुद्रा भंवर गुफ़ा स्थाना । शुकदेव मुनि ताहि पहचाना । सुन अनहद को काना ।

अगोचरी मुद्रा का स्थान भंवर गुफ़ा है । यहाँ सोहं शब्द की ध्वनि है । इसी शब्द तक का ज्ञान शुकदेव को हुआ था ।

शब्द ररंकार खेचरी मुद्रा दसवां द्वार ठिकाना । बृह्मा विष्णु महेश आदि लो ररंकार पहिचाना ।

खेचरी योग मुद्रा का स्थान दशम द्वार है । यहाँ ररंकार शब्द की ध्वनि है । इसको बृह्मा विष्णु शंकर ने जाना ।

शक्ति शब्द ध्यान उनमुनी मुद्रा बसे आकाश सनेही । झिलमिल झिलमिल जोत दिखावे जाने जनक विदेही ।

उनमुनी योग मुद्रा का स्थान आकाश है । यहाँ शक्ति शब्द की ध्वनि है । यहाँ झिलमिल झिलमिल ज्योति जल रही है । इसे राजा जनक ने जाना था ।

पाँच शब्द पाँच है मुद्रा सो निश्चय कर जाना । आये पुरुष पुरान निःअक्षर तिनकी खबर न आना ।

- ये पाँच शब्द पाँच मुद्राओं को ही साधु सत्य मान लेते हैं । लेकिन वास्तविक पुरुष और निःअक्षर की खबर तक नहीं पता होती ।

नौ नाथ चौरासी सिद्ध लों पाँच शब्द में अटके । मुद्रा साध रहे घट भीतर फ़िर औंधे मुख लटके ।

- 9 नाथ और 84 सिद्ध ये सभी इन पाँच शब्दों में ही अटक ( उलझ ) कर रह गये । शरीर के अन्दर योग क्रियाओं द्वारा मुद्राओं को साधते रहे । और फ़िर औंधे मुँह हुये । यानी सत्य से वंचित ही रहे ।

पाँच शब्द पाँच है मुद्रा लोक दीप यम जाला । कहे कबीर अक्षर के आगे निःअक्षर का उजियाला ।

अब देखिये । सबसे महत्वपूर्ण बात - ये पाँच शब्द । पाँच मुद्रायें । लोक दीप । ये सब यम ( काल ) का जाल ही हैं । इसलिये कबीर ने स्पष्ट किया है कि - इन अक्षरों ( इन ध्वनियों या शब्द ) के भी पार या आगे सत्य या निःअक्षर है । निःअक्षर का अर्थ ही है - अक्षर से भी अलग ।

- मैंने कई बार इस बात को स्पष्ट किया है कि - आपको निश्चयात्मक और सार ज्ञान जानना है । तो कबीर से अधिक स्पष्ट सरल और संक्षेप में कोई वाणी नहीं है । कबीर के नाम पर ज्ञान देने वाले तमाम कबीर पंथी और अन्य मता साधु ज्ञान के बजाय कचरा बाँटते हुये भरमा अधिक रहे हैं । जैसा कि स्वयं काल पुरुष ने कबीर से कहा था -

कबीर ने कहा - सुनो धर्मराया । हम संखों हंसा पद परसाया । 

जिन लीन्हा हमरा प्रवाना । सो हंसा हम किए अमाना ।


तब काल पुरुष क्या बोला -


 द्वादस ( 12 ) पंथ करूं मैं साजा । नाम तुम्हारा ले करूं अवाजा ।

अर्थ - मैं तुम्हारे नाम से बनाबटी 12 पंथ बनाऊँगा । और इन्हें कबीर का ज्ञान बताऊँगा ।

द्वादस यम ( कालदूत.. छदम सन्त के वेश में ) संसार पठहो । नाम तुम्हारे पंथ चलैहो । ( जो तुम्हारे नाम से पंथ चलायेंगे । )

प्रथम दूत मम प्रगटे जाई । पीछे अंश तुम्हारा आई । 

- पहले मेरा दूत जाकर प्रकट होगा । पीछे तुम्हारा अंश आयेगा ।

यही विधि जीव न ( जीवों ) को भरमाऊं । पुरुष नाम जीवन समझाऊं । 

- इसी विधि से जीवों का भरमाऊँगा । और ( सत्य ) पुरुष का ( बनाबटी ) नाम लेकर जीवों को समझाऊँगा ।

द्वादस पंथ नाम जो लैहे । सो हमरे मुख आन समै है । 

- इन 12 पंथों ( के नकली कालदूत सन्तों से ) से जो नाम ( दीक्षा ) लेंगे । वह मेरे ( काल के ) मुँह में ही आयेंगे ।

कहा तुम्हारा जीव नहीं माने । हमरी ओर होय बाद बखानै ।


- हे कबीर साहब ! इसलिये जीव तुम्हारा कहना नहीं मानेंगे । और मेरा ही पक्ष लेकर उल्टे तुमसे ही विवाद करेंगे । मैं क्या करूँगा कि -

मैं दृढ़ फंदा रची बनाई । जामें जीव रहे उरझाई । 

-  ऐसा मजबूत फ़न्दा तैयार करूँगा । जिसमें जीव उलझकर रह जायेगा । और सत्य को नहीं जान पायेगा ।

देवल देव पाषान पूजाई । तीर्थ वृत जप तप मन लाई । 

- मैं देवी देवता पत्थर पूजा तीर्थ वृत जप तप में ही मन ( काल ही मन रूप है ) को लगाये रखूँगा । 

यज्ञ होम अरू नेम अचारा । और अनेक फंद मैं डारा ।


- यज्ञ हवन और आचार नियम आदि के अनेक फ़न्दे में मैं जीव को फ़ंसा दूँगा ।

जो ज्ञानी जाओ संसारा । जीव न मानै कहा तुम्हारा ।

- इसलिये ज्ञानी ( कबीर ) जी आप संसार में भले ही जाओ । पर कोई तुम्हारी बात का विश्वास ही नहीं करेगा । ( ये वार्तालाप कबीर के सतलोक से आते समय मानसरोवर पर हुआ था )

कबीर साहब ने उत्तर दिया - ज्ञानी कहे सुनो अन्यायी । काटो फंद जीव ले जाई । - हे अन्यायी धूर्त काल निरंजन सुन । मैं तेरे प्रत्येक फ़न्दे को काटकर जीव को ( उसके वास्तविक घर सतलोक ) ले जाऊँगा ।

जेतिक फंद तुम रचे विचारी । सत्य शबद तै सबै बिंडारी । 

- जितने भी फ़न्दे तू बनायेगा । वे सत्य शब्द से सभी नष्ट हो जायेंगे ।

और भी सत्य को जानिये ।

ओंकार निश्चय भया । यह कर्ता मत जान । सांचा शब्द कबीर का । परदे मांही पहचान । 

- ॐकार ही सत्य शब्द है । परमात्मा है । यह गलत है । सत्य शब्द गुप्त है । परदे में है ।

राम कृष्ण अवतार हैं । इनका नांही संसार । जिन साहेब संसार किया । सो किन्हूं न जनमया नार । 

राम कृष्ण सिर्फ़ अवतार है । सृष्टि के स्वामी नहीं । जो साहेब इस सृष्टि का स्वामी है । वो किसी नारी से उत्पन्न नहीं है ।

चार भुजा के भजन में । भूलि परे सब संत । कबिरा सुमिरो तासु को । जाके भुजा अनंत । 

चार भुजाओं के देवताओं की भक्ति में सभी सन्त भूले हुये हैं । लेकिन कबीर अनन्त भुजाओं वाले साहेब की भक्ति करता है ।

समुद्र पाट लंका गये । सीता को भरतार । ताहि अगस्त मुनि पीय गयो । इनमें को करतार । 

राम समुद्र पर पुल बनाकर लंका गये थे । लेकिन अगस्त्य मुनि ने तो समुद्र को पूरा ही पी लिया । अब इनमें कौन बङा हुआ ?

गिरवर धारयो कृष्ण जी । द्रोणागिरि हनुमंत । शेष नाग सब सृष्टि सहारी । इनमें को भगवंत । 

श्रीकृष्ण ने गोवर्धन उठाया । और संजीवनी बूटी लेने गये हनुमान ने द्रोणागिरि पर्वत ही उठा लिया था । लेकिन शेषनाग तो पूरी प्रथ्वी को ही उठाये हुये है ( जिस पर ये सभी पर्वत भी हैं ) अब इनमें बङा या भगवान कौन है ? 


No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...