आज 13 अप्रैल से नवरात्रि प्रारंभ घटस्थापना मुहूर्त*
*पं. कृष्ण मेहता*
*इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए*
चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। 13 अप्रैल से अगले 9 दिनों तक मां दुर्गा का यह भव्य उत्सव चलने वाला है। इस दौरान भक्तों मां दुर्गा की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद अपने जीवन में बनाए रखने की कामना करते हैं। हालांकि कहा जाता है कि किसी भी पूजा का फल तभी मिलता है जब पूजा सही विधि और बिना किसी गलती के की गई हो। तो आइए जानते हैं कि, चैत्र नवरात्रि के दौरान क्या कुछ काम करने से हमें मां दुर्गा की कृपा हासिल हो सकती है और किन गलतियों को हमें करने से बचना चाहिए।
*घटस्थापना मुहूर्त*
*13-अप्रैल 2021(मंगलवार) प्रातः काल 05:58:27 से 10:14:09 तक*
*घटस्थापना का दूसरा शुभ मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक।*
*चैत्र नवरात्रि के दौरान क्या करें*
नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मंदिर जाएं और मंदिर नहीं भी जा सकते हैं तो घर के ही मंदिर में मां दुर्गा की प्रार्थना करें। इस दौरान की गई प्रार्थना मां दुर्गा अवश्य और बहुत ही जल्दी स्वीकार कर लेती हैं।
नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा को जल अर्पित करना ना भूलें। कहा जाता है इस बेहद ही सरल काम को करने से मां दुर्गा बेहद ही जल्दी प्रसन्न होती हैं।
नवरात्रों के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। नवरात्रि के इन 9 दिनों में साफ-सफाई का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे में जितना मुमकिन हो सके खुद के शरीर, मन और दिमाग को स्वच्छ रखें और दिन के दो समय मां की पूजा अर्चना करें। इसके अलावा होसके तो अपने घर में तो कम से कम नंगे पांव ही रहे।
9 दिनों तक व्रत करें। हालांकि व्रत कर पाना सबके लिए मुमकिन नहीं होता है लेकिन यदि आपके लिए मुमकिन है तो इन 9 दिनों में व्रत अवश्य रखें। नवरात्रि का व्रत फलाहार रहा जाता है। मां की पूजा करें और यदि आप व्रत नहीं रह सकते हैं तो बिना व्रत के की मां की पूजा अर्चना अवश्य करें।
9 दिनों तक मां देवी का विशेष श्रृंगार करें। पूजा में मां को सुहाग के समान, सुगंधित फूल, भोग पकवान आदि अर्पित करें।
अष्टमी या नवमी पर विशेष पूजन और कन्याओं को खिलाएं भोजन। नवरात्रि के आठवें या नवें दिन माता की विशेष पूजा की जाती है। आप चाहे तो इसके लिए किसी जानकार ब्राह्मण की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा इस दिन कन्या भोज का विशेष महत्व बताया जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से मां बेहद ही शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करती है।
नवरात्रि के 9 दिनों में मां के समक्ष अखंड ज्योति जलाएं। मुमकिन हो तो यह दीपक शुद्ध घी का जलाएं नहीं तो आप तेल से भी अखंड ज्योत जला सकते हैं। लेकिन अखंड ज्योत अवश्य जलाएं।
नवरात्रि के 9 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करें। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप व्रत कर रहे हो तो ही ब्रह्मचर्य का पालन करें।
माँ की प्रसन्नता हासिल करने के लिए किन बीज मन्त्रों का जप जरूर करें
*ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे*
कल मां शैलपुत्री का पूजन करें
*नवरात्रि के दौरान क्या ना करें*
नवरात्रि के दौरान आप घर में खाने में छौंक लगाने से बचें।
इस दौरान होसाके तो सात्विक भोजन ही करें।
नवरात्रि के 9 दिनों तक लहसुन और प्याज का प्रयोग ना करें।
इस दौरान नाखून ना काटे और ना ही बाल बनवाएं।
नवरात्रि में मांस मदिरा का उपयोग न करें।
हम उम्मीद करते हैं इन उपायों को करके आपके लिए यह नवरात्रि हार्दिक शुभ साबित हो और मां का आशीर्वाद आपके और आपके परिवार के लोगों के जीवन पर हमेशा के लिए बना रहे।
*नव वर्ष आप के लिए मंगलमय हो*
No comments:
Post a Comment