Monday, December 6, 2021

महाराजा रणजीत सिंह

 आज महाराजा रणजीत सिंह का 241 वा जन्मदिन है...


1780 में पैदा हुए रणजीत  सिंह देखने में अच्छे नहीं थे. बचपन में चेचक के कारण उनकी बाईं आंख चली गई थी और उनके चेहरे पर गहरे दाग़ रह गए थे. महाराजा रणजीत सिंह का कद 5 फिट 3 इंच से अधिक नहीं था. उनके कंधे चौड़े थे और सिर बड़ा था और उनके कंधों में धंसा हुआ प्रतीत होता था. उनकी लंबी लहलहाती हुई सफेद दाढ़ी उनकी वास्तविक उम्र से ज़्यादा होने का आभास देती थी. उनकी एक अजीब सी आदत थी कि वो सिर्फ़ एक पैर में लंबा सा मोज़ा पहनते थे. उनका मानना था कि मोज़ा पहनने से उनका पैर का गठिया उन्हें कम तकलीफ़ देगा. उन्होंने कई शक्तिशाली दुश्मनों को हरा कर अपना साम्राज्य बनाया था और उनके लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे.

Raman Hitkari


No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...