Friday, December 31, 2021

ध्यान के लिए ध्यान देने की बात

 ध्यान करने के अनिवार्य शर्त 

1 हमेशा बैठ कर ध्यान करना चाहिए , रीढ़ की हड्डी सीधी होनी चाहिए अकड़ी हुई नहीं , सर सीधा रीढ़ की हड्डी के सीध में होना चाहिए |


2 आँखें बंद होनी चाहिए 

3 शरीर को जितना स्थिर रखेंगे हिलाएंगे डुलायेगे नहीं उतना अच्छा 

4 ध्यान करते वक्त आसन पर बैठे आसन मतलब कोई गद्दी , कुसन या मोटा ऊनी वस्त्र आदि से है |

5 ध्यान करने का सबसे उपयुक्त समय सुबह तीन चार बजे का होता है वैसे कभी भी ध्यान कर सकते है |

6 अगर कोई गुरु मन्त्र लिए हैं तो ध्यान के वक्त उस गुरुमंत्र का मानसिक जाप अवश्य करें |

7 अगर किसी के निर्देश में ध्यान कर रहें हों तब अपना सारा फोकस निर्देश कर्ता के आवाज़ पर रखें |

ये ध्यान के लिए कुछ अनिवार्य और आवश्यक बातें हैं इसके पालन से ध्यान में अवश्य सफलता मिलती है |

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...