समाचार4मीडिया.कॉम
हिन्दी पत्रकारिता पर कई पुस्तकें लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार अनामीशरण बबल की नई पुस्तक ‘पत्रकार प्रेमचंद- प्रेमचंद की पत्रकारिता’ प्रकाशन को तैयार है। इस बार उन्होंने प्रेमचन्द को एक बेहतर पत्रकार साबित किया है। हिन्दी में प्रेमचंद की लेखकीय दुनिया काफी विराट है। वे हिन्दी के सबसे बड़े उपन्यासकार होने के साथ-साथ कथा सम्राट माने जाते हैं। मगर एक पत्रकार के रूप में भी प्रेमचंद का योगदान काफी विशाल है। सच तो यह है कि वे कथाकार या उपन्यासकार के समान ही एक बडे पत्रकार भी थे। जिस पर आजतक हिन्दी के विद्धानों समीक्षको-आलोचकों एवं बोधार्थियों ने कभी ध्यान ही नहीं दिया। प्रेमचंद को पत्रकार प्रेमचंद के रूप में स्थापित और पेश करने की पहल की है वरिष्ठ पत्रकार अनामीशरण बबल ने। ‘पत्रकार प्रेमचंद- प्रेमचंद की पत्रकारिता’ दो खंड के जरिये अनामीशरण ने प्रेमचंद की पत्रकारिता का मूल्यांकन किया है।
समाचार4मीडिया से बात करते हुये अनामीशरण ने बताया कि प्रेमचंद के साथ यह बहुत बड़ा अन्याय हुआ है कि उन्हे केवल साहित्य के दायरे में ही रखा गया। जबकि प्रेमचंद ने 1910 से लेकर 1936 के बीच पूरी तरह सक्रिय पत्रकार की भूमिका निभाई। दर्जनों अखबारों, पत्र-पत्रिकाओं में ढ़ाई सौ से अधिक रिपोर्ताज, समीक्षा, आलेख और सामयिक टिप्णीयां की हैं। इनके ज्यादातर रिर्पोताज आज 70-80 साल के बाद भी प्रमाणिक होने के साथ-साथ उसमें रोचकता भी है। पत्रकार प्रेमचंद पर कार्य आरंभ करने के बावत अनामी ने कहा कि करीब 10 साल पहले ‘प्रेमचंद :विविध आयाम खंड-2’ पढ़ने का मौका मिला। और एक पत्रकार के रूप में उनके काम को जानने का मौका मिला। पत्रकार प्रेमचंद पर किये गए कार्य, लेख आदि की खोज आरंभ की। सही मायने में रत्नाकर पांडेय ने प्रेमचंद पर काफी अच्छा लेखन कार्य किया है।
अनामीशरण ने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है। ये पिछले दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। इन्होंने आईआईएमसी के हिंदी पत्रकारिता के पहले बैच 1987-88 में पत्रकारिता की शिक्षा हासिल की। वर्तमान समय में पत्रकारिता के विभिन्न विषयों के लेखन कार्य में व्यस्त हैं।
नोट: समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडिया पोर्टल एक्सचेंज4मीडिया का नया उपक्रम है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें samachar4media@exchange4media.com पर भेज सकते हैं या 09899147504/ 09911612942 पर संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment