हजूर महाराज जी के समय की बात है. अमेरिका में एक पति पत्नी का जोड़ा रहता था . उनका एक नवजात बेबी था. दोनों पति पत्नी नौकरी करते थे, पर उनकी एक समस्या थी कि दोनों के आफिस के टाइम में दो घंटे का अंतर था . जब पति नौकरी पर जाता, तो पत्नी को उसके आने से दो घंटे पहले आफिस जाना पड़ता था. इस तरह वह बच्चा दो घंटे घर पर अकेले होता था. पर अमेरिका के कानून के हिसाब से यह जुर्म था. उनका एक पडोसी यह रोज देखता . एक दिन उसने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस दोपहर मे उनके घर आई और दरवाजे की घंटी बजाई . अंदर से एक काला चश्मा, सफेद पगड़ी पहने, एक सरदार जी आए तो पुलिस ने उनसे सवाल किया;
हैलो सर....
हुजूर जी.... हैलो पुलिस
सर..... आप कैसे हैं?
हुजूर.... मै ठीक हूँ, शुकिया
सर...... आप कौन है?
हुजूर.... मै इस बच्चे का दादा हूँ
सर........ ओह! ओके, शुक्रिया,
सोरी सर, हमने आपको परेशान किया.
हुजूर....... कोई बात नहीं, सर कया आप काफी लेंगे?
सर...... नहीं, शुकिया.
और पुलिस वहाँ से चली गई. यह सब वो पडोसी देख रहा था . अगले दिन रविवार था . पति पत्नी घर पर थे, तो उसने सोचा कि इन लोगों को मिलकर माफी मांग लेता हूं . वह उनके घर गया और माफी मांग कर बोला कि इसके दादा जी कहां है, आज दिखाई नहीं दे रहे? यह सुन कर वो दोनों बडे़ हैरान हुए और बोले कि आप किस बात की माफी मांग रहे हैं . फिर इसके दादा जी तो यहाँ कभी आए ही नहीं. वह बोला, ;ऐसे कैसे हो सकता है? मैंने कल ही उनको देखा है.; फिर उसने सारी कहानी बताई . तब वह बोला कि उस पिक्चर में जो सरदार जी हैं वो कौन हैं? वो बोले कि ये तो हमारे गुरु हैं इडिया से . तब पडोसी बोला कि यही आए थे . अब वे दोनों समझ गए कि जब हम घर से चले जाते हैं तो हमारा बचचा अकेला नहीं होता, हुजूर उसके साथ होते हैं . दोनों एक दूसरे के गले लग कर बहुत रोए . उन्होंने यह बात गुप्त रखी, पर उनके पडोसी ने सबको बता दिया कि इंडिया के कोई गुरु हैं जो इनके घर रहते हैं.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment