Sunday, June 28, 2020

काशी का काशी करवट मंदिर





खराब इंजीनियरिंग के कारण पीसा का मीनार एक तरफ झुक गया इसके बाद भी इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित कर दिया गया।  जबकि कई बार इस मीनार को बंद भी किया जा चुका है। इसका कारण साफ था कि यह कभी भी गिर सकता है।

इसके विपरीत मणिकर्णिका घाट काशी का यह मंदिर जिसे #काशी_करवट_मंदिर के नाम से जानते हैं, यह भी हजारों वर्ष पुराना है, और यह भी झुका हुआ है। परंतु इस पर न तो किसी का ध्यान जाता है और ना ही यहां कुछ खास भीड़ लगती है। क्योंकि हमें अपने धरोहरों की जानकारी ही नहीं है, और जब तक हमें अपने धरोहरों की जानकारी नहीं होगी तब तक हम अपने संस्कृति को ऐसे ही खोते रहेंगे, और दूसरों की संस्कृति को अपनी संस्कृति से ऊंचा मानते रहेंगे।

अब हमें ही अपने धरोहरों की जानकारी सम्पूर्ण विश्व तक पहुंचानी होगी। शुरुआत मैंने की है इसे आगे बढ़ाना आपका काम है।

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...