*आज शाम को खेतो में हुई अनाउंसमेंट*
यह देखा गया है कि भाई साहबान जो पैजामे पहनते हैं बहुत पतले कपड़ों के उन्हें ये सलाह दी जाती हैं , मोटे कपड़ों के पैजामे पहने और अंदर शॉर्ट्स पहने, नहीं तो मोटे कपड़े की पैंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहने भी तरह तरह की सलवारे पहनती है, वो प्रोपर सलवार पहने और कुरतो के जो साइड कट्स हैं बहुत लोंग होते हैं, जो देखने में बहुत भद्दे लगते हैं। आप लोगों को यह सलाह दी जाती है कि जो कट्स हो वो बहुत शॉर्ट्स हो या ढीले कुर्ते पहानिएं और उसमें कट्स बिल्कुल ना हो। आपको यह बता दिया जाता है कि हुज़ूर मेहता जी महाराज जी के समय में बहने जो बहुत टाइट कुर्ते पहन के आती थी उनको कटवा दिया जाता था। एक आदर्श सतसंगी के नाते आप लोगों से यह अपेक्षा की जाती है, प्रोपर जो आपका ड्रेस कोड हैं, उसे मेंटेन करें और दयालबाग के बने कपड़े जो कॉटन के और मोटे होते हैं उसका इस्तमाल ज्यादा से ज्यादा करे वो काफी तादाद में दयालबाग के कपड़े उपलब्ध भी हैं।
*राधास्वामी*
No comments:
Post a Comment