**राधास्वामी!!
23-07-2020-
आज शाम के सतसंग में पढे जाने वाले पाठ-
(1)होली खेलत सुरत रँगीली, गुरु सँग प्रीति बढाई।।टेक।। सुरत अबीर मलत चरनन पर। प्रेम रंग बरसाई। गुनन गुलाल उडावत चहुँ दिस। शब्द सुनत हरखाई। गगन पर करत चढाई।।-(महासुन्न होय चढत गुफा पर। सोहँग मुरली बजाई। सतपुर जाय मिली सतगुरु से। मधुर धुन आई। चरन में राधास्वामी जाय समाई।।) (प्रेमबानी-3-शब्द-29,पृ.सं.317)
(2) मैं तो आय फँसी परदेस, कोई घर की खबर जनाओ रे। प्रेमनगर मेरे पिया बिराजे, कोई प्रेम की डगर खुलाओ रे।।-( ) (प्रेमबिलास-शब्द-17,पृ.सं.22)
(3) यथार्थ प्रकाश-भाग पहला-कल से आगे।🙏🏻राधास्वामी🙏🏻**
**राधास्वामी!
!23-07 -2020
-आज शाम के सत्संग में पढ़ा गया बचन
- कल से आगे-( 56) का शेष:-
अब शेष रह गई 2 युक्तियां अर्थात पहली और चौथी । उनके विषय में वैदिक धर्म के परम भक्त श्री नरदेव शास्त्री वेदतीर्थ का लेख ध्यानसहित पढ़ने के योग्य है। आपने अपने ग्रंथ ' आर्य समाज का इतिहास ' के प्रथम भाग में पहली युक्ति के संबंध में लिखा है--" इसमें संदेह नहीं-- सर्व दुखों से छूट कर जन्म मरण के बंधन से रहित होकर ईश्वरानंद में निमग्न होने का नाम ही मुक्ति है ।
इतने अंश में सब दर्शनकार एकमत हैं। पर मुक्ति से लौटकर फिर आता है, इस तत्व को केवल स्वामी जी ही मानते हैं । जो लौटना नहीं मानते वे 'न च पुनरावर्तते, न च पुनरावर्तते' इस श्रुति को प्रणाम में प्रमाण में देते हैं ।
हमको तो आज तक एक प्रमाण नहीं मिला जो स्पष्ट रूप से लौटने की बात कहता हो"।
(पृष्ठ61)
🙏🏻राधास्वामी🙏🏻
यथार्थ प्रकाश -
भाग पहला- परम गुरु हुजूर साहब जी महाराज!**
No comments:
Post a Comment