Wednesday, August 5, 2020

ज़ब चिड़िया चुग गयी खेत....

" पहले कबहूं ना सुनी, अबहूं कहत हूं चेत ।

  फिर पीछे पछताएगा, जब चिड़ियाँ चुग गई खेत ।।"

  जड़ समान  सेवक बने, सारा  आप खोय ।
  मन   राखे   बैराग में, ताप न  व्यापै  कोय।।

  मेरे प्रेमी भाईयों ! उस अनामी दयालु - दाता ने सबको क़ैद व बन्द में लाकर  रख दिया है । सबकी गति एक - सी कर रखी है । क्या राजा क्या रंक ? रंक को थोड़े खाने के लाले जरूर पड़े हैं लेकिन वह तन और मन दोनों से मजबूत है । 

     
अगर हम बाज़ आते तो आज इस हाल में न होते। हमने नफ़रतों को गले लगाया और गुस्से के ज़ेरे असर आ  गए । हमने ग़ैर धरम के मानने वालों को चुन - चुन कर गालियां  दीं । हमने इन्सानियत के तक़ाज़ों  को फरामोश कर  दिया ।

      
हम भूल गए  कि क़ुदरत का तरीक़ा - ए - अमल एक ही है । वहां कोई इम्तियाज़ नहीं । उसकी लाठी के आगे सारी पीठें झुकी हुई हैं । यहां किसी की कोई हुशियारी काम न आती।

    
जीना है ओर दूसरों को जिन्दा देखना है तो खुदी ( अहंकार) ख़ुदगर्ज़ी ( स्वार्थ ) नफरत और गुस्से जैसे शैतानी जज़्बातों को काबू में करना होगा । और खुद सुपुर्दगी अख़्तियार करनी होगी । अपने आप को उसके हाथों में छोड़ना होगा । जैसे नया पैदा हुआ नौमौलूद बच्चा दायी के हाथ में या मुर्दा, नहलाने वाले के हाथ में ।
क्या करोगे संरजाम जुटाकर, जब न तुम होओगे न  तुम्हारी बस्तियां ही बची होंगी । एक वीराना होगा। डरो और बचो। मैं खुले रूप से डराने वाले की विरासत का पैरोकार हूं और तुम्हें, तुम्हारे अंजाम से डरा रहा हूं । कि तुमने यहां तो अपने लिए खांई खोदी ही, वहां भी अपनी हलाक़त का सामान इकट्ठा कर लिया है ।

     
अब भी वक़्त है तौबा का दामन थाम लो और सच्चों का रास्ता अख़्तियार करो । तुम्हारी ग़ामज़नी, तुम्हारी पेशक़दमी उसके ज़लाल को ज़माल में बदल देगी । रोना तो सीख लो । हो सकता है कि उसकी रहमत जोश में आए ।

  
मारग चलते जो गिरे, ताको  नांही  दोस ।
  कह  कबीर बैठा रहे, ता सिर करड़े कोस।।

  दुनिया में चमत्कार का नहीं चरित्र का सिक्का चलता रहा  है  और चलता रहेगा । चरित्र तप बल है।

  हरी  हृदय  सबके   बसें , बिरला  बूझे  कोय ।
  जे   बूझे   यहि   भेद  को, हरी  सरीखे  होय ।।

************************
        मालिक  दयालु  दया  करे
******************

      गुलाम   गुलाब  शाह  क़ादरी 🌹🌹🙏🙏


------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...