Wednesday, August 5, 2020

........सदा गुरु है पास

जिनके मन विस्वास है सदा गुरू है पास।

कोटि काल झकझोरिये तऊ न छांड़े आस।।

ब्रह्महि  से  जग  ऊपजे. कहत. सयाने  लोग ।
ताहि  ब्रह्म  के  त्याग  बिनु  जगत  न  त्यागन  जोग।।

    मेरे  प्रेमी  भाईयों! पूरी  दुनिया पर एक संकट का बादल  घिर आया  है । साधु - पुरुष  बरसों  पहले  से चेतावनी  दे  रहे  हैं  कि  आने  वाला  वक़्त  बहुत  खराब   है । लोग अपनी  आदतें  और  अपने  विचार बदल डालें  । लेकिन वह इन्सान ही क्या जो इतनी जल्दी  किसी  की  बात मान ले । इन्सान  का  सबसे  अज़ीज हादी ( पथप्रदर्शक ) शैतान ही है, जो शबो - रोज  उसे  गुमराह  करता  रहता  है ।

    
 मेरे प्रेमी भाईयों! आने  वाले वक़्त में  अंधेरे  और घने  होंगे  और मुसीबतें ज्यादा बढ़ जाने  के इम्क़ानात ( संभावनाएं ) हैं । इस  मज़ीद इजाफ़े  में  राहत की एक ही बात हो  सकती है ( प्रचुर बढ़ोत्तरी) कि आदमी तौबा इख़्तियार करे और अपनी गलतियों पर नादिम हो ।

      वही बचेंगे और बचाये जायेंगे जिन्होंने इस चलती चक्की 
खूंटी की शरण पकड़ ली । खूंटी  के  पास के दाने पिसने से बचते ही हैं । बाकी जो चक्की के दरमियान आ गया उसका राम ही मालिक जाने कि क्या होना है ।

     
ऐ लोगों!  बदफेलियों और बदक़िरदारों से किनाराकश हो जाओ ।  उसके सामने रोओ, गिड़गिड़ाओ और निदामत के आंसू बहाओ । मुमकिन है कि उसकी रहमत जोश में आ जाए । बाकी तुम्हारा पढ़ा - लिखा और समझदार होना तुम्हारे हक़ में  मुफ़ीद न  होगा। तुम्हारा ज़ीशान व बावक़ार होना उसके सामने कौड़ियों की भी हैसियत नहीं  रखता ।

    हर  कुज़ा  अब्रे  रवां  गुंचा  बूद ।
    हर  कुज़ा  अश्क़े  रवां  रहमत बूद ।।
         - - - 
मौलाना  रूम  रहमतुल्ल्लाह अलैहि

   जब बादल बरसते हैं तो गुंजे हरे - भरे हो, खिल उठते  हैं  और जब आंखें बरसती हैं  ( उसकी मुहब्बत में  या पश्चाताप में )  तो उसकी  रहमत  बरस  पड़ती है ।


    
 यह एक मौका है अपने माज़ी ( भूतकाल ) के चरित्र, अपनी करतूतों  और अपने  बदख़याली  या  नेकख़याली  को  निरखने और परखने का ।

     
ऐ लोगों ! कि होश  में  आओ  और  नेकों  का  वसीला  तलाश  करो । अपने आप को उनके सुपुर्द करो कि घड़ियां  बहुत  नाज़ुक  हैं ।

   
  अब सब्र न हो सकेगा तुमसे कि अपनी ज़ात में तनहा हो । बे यारो  मददगार। वह कबसे तुम्हारी राह देख रहा और एक तुम हो कि उससे मुंह फेरे  कर बैठे हो ।

     
  सांस - सांस में हरि भजो, वृथा जनम मति खोय।
       का  जाने  इस सांस का आवन  होय   न  होय।।
       जेता  घट  तेता  मता  बहु  बानी  बहु  भेष।
       सब  घट  व्यापक  होइ  रहा  सोई  आप  अलेख ।।

******************
    मालिक दयालु दया करे

        - - - - - - - - - - - - -
अदना  गुलाम  गुलाब  शाह  क़ादरी
--------------------------------------------


No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...