Friday, February 28, 2020

सत्संग आदर्शों के अनुरूप ढलना जरूरी




प्रस्तुति- रीना शरण / आशा सिन्हा


*दोहरा मापदंड दोहरा चरित्र*

*अमूमन पाया जाता है इंसान के दो रूप होते है । किंतु प्रभु के साथ भी छल करने  से पीछे नही हटता इंसान* ।

*मन्दिर / सत्संग जाता है तो कुर्ता पजामा साड़ी सर पर दुपट्टा  पहन के खुद को आदर्शवादी और अच्छा इंसान दिखाने की कोशिश करता है* *और अपने छोटे छोटे बच्चों को भी   कुछ लोग भारतीय परिधान केवल सत्संग या धार्मिक प्रोग्राम में ही पहनाते है ।*

और बाहर *छोटे छोटे कपड़े धारण कर के खुद को मोर्डनाइज़ शो करता है*।

*सत्संग में दी गयी हिदायते केवल सत्संग तक सीमित रखना कहा कि समझदारी है ?*

जब तक *जीवन मे सत्संग वाले विचार  पहनावा व्यवहार वाली गुणवत्ता नही लाएंगे जीवन उत्तम नही होगा ।*

*राधास्वामी*

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...