प्रस्तुति- रीना शरण / आशा सिन्हा
*दोहरा मापदंड दोहरा चरित्र*
*अमूमन पाया जाता है इंसान के दो रूप होते है । किंतु प्रभु के साथ भी छल करने से पीछे नही हटता इंसान* ।
*मन्दिर / सत्संग जाता है तो कुर्ता पजामा साड़ी सर पर दुपट्टा पहन के खुद को आदर्शवादी और अच्छा इंसान दिखाने की कोशिश करता है* *और अपने छोटे छोटे बच्चों को भी कुछ लोग भारतीय परिधान केवल सत्संग या धार्मिक प्रोग्राम में ही पहनाते है ।*
और बाहर *छोटे छोटे कपड़े धारण कर के खुद को मोर्डनाइज़ शो करता है*।
*सत्संग में दी गयी हिदायते केवल सत्संग तक सीमित रखना कहा कि समझदारी है ?*
जब तक *जीवन मे सत्संग वाले विचार पहनावा व्यवहार वाली गुणवत्ता नही लाएंगे जीवन उत्तम नही होगा ।*
*राधास्वामी*
No comments:
Post a Comment