प्रस्तुति - Reena Sant & Ami
: हल्दी का पानी अमृत
🙏 कृपया इस पोस्ट को दूसरे ग्रुप में भेजें🙏
🌹 🌹
*पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह 7 फायदें*.....
🙏👏🌹
1. गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है. सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है.
2. रोज यदि आप हल्दी का पानी पीते हैं तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है. यह खून साफ करता है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है.
🙏👏🌹
3. लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है. हल्दी के पानी में टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है. हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं.
🙏👏🌹
4. हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए. हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है. जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है.
🙏👏🌹
5. जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है जिसे पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता है. हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौंदर्य को बढ़ाते हैं.
🙏👏🌹
6. शरीर में किसी भी तरह की सजून हो और वह किसी दवाई से ना ठीक हो रही हो तो आप हल्दी वाला पानी का सेवन करें. हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है जो सूजन और जोड़ों में होने वाले असाहय दर्द को ठीक कर देता है. सूजन की अचूक दवा है हल्दी का पानी.
🙏👏🌹
7. कैंसर खत्म करती है हल्दी. हल्दी कैंसर से लड़ती है और उसे बढ़ने से भी रोक देती है. हल्दी एंटी.कैंसर युक्त होती है. यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दी वाला पानी पीएगें तो आपको भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगें.👏🙏
🙏Plz forward me in your all groups🙏
[15/02, 09:31] Reena Sant Indore: *सवाल करने वाले तो बहुत मिलते है,*
*लेकिन बिना सवाल किये ख्याल रखने वाले नसीब से मिलते है......*
*उस इंसान से तो कभी भी झुठ मत बोलिये जिसे आपके झुठ पर भी भरोसा हो........*
*आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो*
🙏 *Good Morning* 🙏
[15/02, 09:31] Reena Sant Indore: *ईश्वर कितनी सुन्दरता से हमारे जीवन में एक और दिन की वृद्धि करते रहते हैं*
*केवल इसलिए नहीं कि आपको इसकी जरूरत है बल्कि किसी अन्य को भी प्रतिदिन आपकी जरूरत है*
*🙏🌹सुप्रभात 🌹🙏*
[15/02, 09:31] Reena Sant Indore:
*सलाह, हारे हुए की..*
*तजुर्बा, जीते हुए का...*
*और दिमाग, खुद का...*
*इंसान को जिंदगी में कभी हारने नहीं देते...*
*🙏🙏सुप्रभात*
No comments:
Post a Comment