प्रस्तुति - कृष्ण मेहता:( मोरनी)
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*****||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक -: 20/04/2020,सोमवार*
त्रयोदशी, कृष्ण पक्ष
वैशाख
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल )
तिथि -------त्रयोदशी 27:11:12 तक
पक्ष ----------------------------कृष्ण
नक्षत्र ---------पू०भा०07:21:42
योग ---------------इंद्रा 20:29:23
करण -----------गरज 13:56:47
करण --------वाणिज 27:11:12
वार -------------------------सोमवार
माह --------------------------वैशाख
चन्द्र राशि ---------------------मीन
सूर्य राशि ------------------------मेष
रितु ----------------------------वसंत
सायन --------------------------ग्रीष्म
आयन --------------------उत्तरायण
संवत्सर -----------------------शार्वरी
संवत्सर (उत्तर) -------------प्रमादी
विक्रम संवत ----------------2077
विक्रम संवत (कर्तक)------2076
शाका संवत ----------------1942
वृन्दावन
सूर्योदय -----------------05:50:47
सूर्यास्त -----------------18:45:37
दिन काल --------------12:54:49
रात्री काल -------------11:04:12
चंद्रास्त -----------------16:30:29
चंद्रोदय -----------------29:01:57
लग्न ----मेष 6°15' , 6°15'
सूर्य नक्षत्र -----------------अश्विनी
चन्द्र नक्षत्र -----------पूर्वाभाद्रपदा
नक्षत्र पाया ---------------------ताम्र
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
दी ----पूर्वाभाद्रपदा 07:21:42
दू ---- उत्तराभाद्रपदा 14:06:45
थ ----उत्तराभाद्रपदा 20:51:47
झ ----उत्तराभाद्रपदा 27:36:42
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
=======================
सूर्य=मेष 06°22 ' अश्विनी, 2 चे
चन्द्र =मीन 01°23 'पू oभा o ' 4 दी
बुध = मीन 19°50 ' रेवती ' 1 दे
शुक्र= वृषभ 18°55, रोहिणी ' 3 वी
मंगल=मकर 19°30' श्रवण ' 3 खे
गुरु=मकर 01°50 ' उ oषाo , 2 भो
शनि=मकर 05°43' उ oषा o ' 3 जा
राहू=मिथुन 08°22 ' आर्द्रा , 1 कु
केतु=धनु 08 ° 22 ' मूल , 3 भा
*🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩*
राहू काल 07:28 - 09:05 अशुभ
यम घंटा 10:41 - 12:18 अशुभ
गुली काल 13:55 - 15:32 अशुभ
अभिजित 11:52 -12:44 शुभ
दूर मुहूर्त 12:44 - 13:36 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:19 - 16:11 अशुभ
🚩पंचक अहोरात्र अशुभ
💮चोघडिया, दिन
अमृत 05:51 - 07:28 शुभ
काल 07:28 - 09:05 अशुभ
शुभ 09:05 - 10:41 शुभ
रोग 10:41 - 12:18 अशुभ
उद्वेग 12:18 - 13:55 अशुभ
चर 13:55 - 15:32 शुभ
लाभ 15:32 - 17:09 शुभ
अमृत 17:09 - 18:46 शुभ
🚩चोघडिया, रात
चर 18:46 - 20:09 शुभ
रोग 20:09 - 21:32 अशुभ
काल 21:32 - 22:55 अशुभ
लाभ 22:55 - 24:18* शुभ
उद्वेग 24:18* - 25:41* अशुभ
शुभ 25:41* - 27:04* शुभ
अमृत 27:04* - 28:27* शुभ
चर 28:27* - 29:50* शुभ
💮होरा, दिन
चन्द्र 05:51 - 06:55
शनि 06:55 - 07:59
बृहस्पति 07:59 - 09:05
मंगल 09:05 - 10:09
सूर्य 10:09 - 11:14
शुक्र 11:14 - 12:18
बुध 12:18 - 13:23
चन्द्र 13:23 - 14:27
शनि 14:27 - 15:32
बृहस्पति 15:32 - 16:36
मंगल 16:36 - 17:41
सूर्य 17:41 - 18:46
🚩होरा, रात
शुक्र 18:46 - 19:41
बुध 19:41 - 20:36
चन्द्र 20:36 - 21:32
शनि 21:32 - 22:27
बृहस्पति 22:27 - 23:22
मंगल 23:22 - 24:18
सूर्य 24:18* - 25:13
शुक्र 25:13* - 26:08
बुध 26:08* - 27:04
चन्द्र 27:04* - 27:59
शनि 27:59* - 28:54
बृहस्पति 28:54* - 29:50
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 13 + 2 + 1 = 31 ÷ 4 = 3 शेष
मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*💮 शिव वास एवं फल -:*
28 + 28 + 5 = 61 ÷ 7 = 5 शेष
ज्ञानवेलायां = कष्ट कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
रात्रि 27:11 से प्रारम्भ
मृत्यु लोक = सर्वकार्य विनाशिनी
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
* प्रदोष व्रत (शिव पूजन)
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
अध्वा जरा मनुष्याणां वाजिनां बंधनं जरा ।
अमैथुनं जरा स्त्रीणां वस्त्राणामातपं जरा ।।
।।चा o नी o।।
सतत भ्रमण करना व्यक्ति को बूढ़ा बना देता है. यदि घोड़े को हरदम बांध कर रखते है तो वह बूढा हो जाता है. यदि स्त्री उसके पति के साथ प्रणय नहीं करती हो तो बुढी हो जाती है. धुप में रखने से कपडे पुराने हो जाते है.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: भक्तियोग अo-12
मय्येव मन आधत्स्व मयि बुद्धिं निवेशय ।,
निवसिष्यसि मय्येव अत ऊर्ध्वं न संशयः ॥,
मुझमें मन को लगा और मुझमें ही बुद्धि को लगा, इसके उपरान्त तू मुझमें ही निवास करेगा, इसमें कुछ भी संशय नहीं है॥,8॥,
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं। नेत्र पीड़ा हो सकती है। सुख के साधन जुटेंगे। मान-सम्मान प्राप्त होगा। कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों के रुके काम पूरे होंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी।
🐂वृष
शारीरिक कष्ट संभव है। बेचैनी रह सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। रोजगार में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यय होगा। किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा।
👫मिथुन
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। पठन-पाठन व लेखन इत्यादि में ध्यान लगेगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। छोटी-मोटी मनोरंजक यात्रा हो सकती है। मित्रों के साथ समय सुखद व्यतीत होगा। आय में वृद्धि होगी।
🦀कर्क
शत्रु सक्रिय रहेंगे। पहले लिए गए जल्दबाजी में निर्णय का प्रभाव प्रतिकूल हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। कामकाज अच्छा चलेगा। आय-व्यय बराबर रहेगा। जोखिम न लें।
🐅सिंह
प्रयास सफल रहेंगे। समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। निवेशादि लाभदायक रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है। प्रमाद न करें।
🙎कन्या
पुराने शत्रु षड्यंत्र रच सकते हैं, सावधान रहें। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है। व्यय होगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रसन्नता रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है।
⚖तुला
किसी लंबी व्यावसायिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें। पारिवारिक चिंता रहेगी। अचानक लाभ हो सकता है।
🦂वृश्चिक
कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। धैर्य रखें।
🏹धनु
किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। किसी लंबी व्यावसायिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए काम मिलेंगे। धनार्जन होगा।
🐊मकर
सुख के साधनों पर व्यय होगा। आर्थिक उन्नति के लिए योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में सुधार होगा। व्यापारिक नए अनुबंध हो सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। शरीर दर्द हो सकता है। किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी।
🍯कुंभ
किसी धार्मिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। व्यस्तता रहेगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों के रुके कार्यों में गति आएगी। आसपास का वातावरण सुखद रहेगा।
🐟मीन
विवाद से दूर रहें। लेन-देन में सावधानी रखें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। भावना में न बहें। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। धैर्य रखें।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺
🚩🚩🚩🚩🚩🕉🚩🚩🚩🚩🚩
*🙏🌹जय जय श्री राधे राधे जी🌹🙏*
🙏🚩🙏 *दैनिक पंचांग* 🙏🚩🙏
🌹🌹🙏🙏🌹🌹🙏🙏🌹🌹
*दिनाँक -: 20/04/2020,सोमवार*
*त्रयोदशी, कृष्ण पक्ष,वैशाख*
*🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
समाप्ति काल ):-*
*तिथि -------त्रयोदशी 27:11:12 तक*
*पक्ष ----------------------------कृष्ण*
*नक्षत्र ---------पू०भा०07:21:42*
*योग ---------------इंद्रा 20:29:23*
*करण -----------गरज 13:56:47*
*करण --------वाणिज 27:11:12*
*वार -------------------------सोमवार*
माह --------------------------वैशाख
चन्द्र राशि ---------------------मीन
सूर्य राशि ------------------------मेष
रितु ----------------------------वसंत
सायन --------------------------ग्रीष्म
आयन --------------------उत्तरायण
संवत्सर -----------------------शार्वरी
संवत्सर (उत्तर) -------------प्रमादी
विक्रम संवत ----------------2077
विक्रम संवत (कर्तक)------2076
शाका संवत ----------------1942
सूर्योदय -----------------05:50:47
सूर्यास्त -----------------18:45:37
दिन काल --------------12:54:49
रात्री काल -------------11:04:12
चंद्रास्त -----------------16:30:29
चंद्रोदय -----------------29:01:57
लग्न ----मेष 6°15' , 6°15'
सूर्य नक्षत्र -----------------अश्विनी
चन्द्र नक्षत्र -----------पूर्वाभाद्रपदा
नक्षत्र पाया ---------------------ताम्र
*🚩🌹🚩 पद, चरण 🚩🌹🚩*
दी ----पूर्वाभाद्रपदा 07:21:42
दू ---- उत्तराभाद्रपदा 14:06:45
थ ----उत्तराभाद्रपदा 20:51:47
झ ----उत्तराभाद्रपदा 27:36:42
*🌹🚩🌹 ग्रह गोचर 🌹🚩🌹*
*ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद*
Astro≈≈≈≈≈≈≈≈ 9930421132
सूर्य=मेष 06°22 ' अश्विनी, 2 चे
चन्द्र =मीन 01°23 'पू oभा o ' 4 दी
बुध = मीन 19°50 ' रेवती ' 1 दे
शुक्र= वृषभ 18°55, रोहिणी ' 3 वी
मंगल=मकर 19°30' श्रवण ' 3 खे
गुरु=मकर 01°50 ' उ oषाo , 2 भो
शनि=मकर 05°43' उ oषा o ' 3 जा
राहू=मिथुन 08°22 ' आर्द्रा , 1 कु
केतु=धनु 08 ° 22 ' मूल , 3 भा
*🚩🌹🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩🌹🚩*
*👹राहू काल 07:28 - 09:05 अशुभ*
यम घंटा 10:41 - 12:18 अशुभ
गुली काल 13:55 - 15:32 अशुभ
*अभिजित 11:52 -12:44 शुभ*
दूर मुहूर्त 12:44 - 13:36 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:19 - 16:11 अशुभ
🚩पंचक अहोरात्र अशुभ
🚩🌹चोघडिया, दिन
अमृत 05:51 - 07:28 शुभ
काल 07:28 - 09:05 अशुभ
शुभ 09:05 - 10:41 शुभ
रोग 10:41 - 12:18 अशुभ
उद्वेग 12:18 - 13:55 अशुभ
चर 13:55 - 15:32 शुभ
लाभ 15:32 - 17:09 शुभ
अमृत 17:09 - 18:46 शुभ
🚩🌹चोघडिया, रात
चर 18:46 - 20:09 शुभ
रोग 20:09 - 21:32 अशुभ
काल 21:32 - 22:55 अशुभ
लाभ 22:55 - 24:18* शुभ
उद्वेग 24:18* - 25:41* अशुभ
शुभ 25:41* - 27:04* शुभ
अमृत 27:04* - 28:27* शुभ
चर 28:27* - 29:50* शुभ
🚩🌹होरा, दिन
चन्द्र 05:51 - 06:55
शनि 06:55 - 07:59
बृहस्पति 07:59 - 09:05
मंगल 09:05 - 10:09
सूर्य 10:09 - 11:14
शुक्र 11:14 - 12:18
बुध 12:18 - 13:23
चन्द्र 13:23 - 14:27
शनि 14:27 - 15:32
बृहस्पति 15:32 - 16:36
मंगल 16:36 - 17:41
सूर्य 17:41 - 18:46
🚩🌹होरा, रात
शुक्र 18:46 - 19:41
बुध 19:41 - 20:36
चन्द्र 20:36 - 21:32
शनि 21:32 - 22:27
बृहस्पति 22:27 - 23:22
मंगल 23:22 - 24:18
सूर्य 24:18* - 25:13
शुक्र 25:13* - 26:08
बुध 26:08* - 27:04
चन्द्र 27:04* - 27:59
शनि 27:59* - 28:54
बृहस्पति 28:54* - 29:50
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*🚩🌹दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩🌹 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 13 + 2 + 1 = 31 ÷ 4 = 3 शेष
मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*🚩🌹 शिव वास एवं फल -:*
28 + 28 + 5 = 61 ÷ 7 = 5 शेष
ज्ञानवेलायां = कष्ट कारक
*🚩🌹भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
रात्रि 27:11 से प्रारम्भ
मृत्यु लोक = सर्वकार्य विनाशिनी
*🌹🚩 विशेष जानकारी 🚩🌹*
* प्रदोष व्रत (शिव पूजन)
*🌹🚩🌹 शुभ विचार 🌹🚩🌹*
अध्वा जरा मनुष्याणां वाजिनां बंधनं जरा ।
अमैथुनं जरा स्त्रीणां वस्त्राणामातपं जरा ।।
।।चा o नी o।।
सतत भ्रमण करना व्यक्ति को बूढ़ा बना देता है. यदि घोड़े को हरदम बांध कर रखते है तो वह बूढा हो जाता है. यदि स्त्री उसके पति के साथ प्रणय नहीं करती हो तो बुढी हो जाती है. धुप में रखने से कपडे पुराने हो जाते है.
*🚩🌹🚩 सुभाषितानि 🚩🌹🚩*
गीता -: भक्तियोग अo-12
मय्येव मन आधत्स्व मयि बुद्धिं निवेशय ।,
निवसिष्यसि मय्येव अत ऊर्ध्वं न संशयः ॥,
मुझमें मन को लगा और मुझमें ही बुद्धि को लगा, इसके उपरान्त तू मुझमें ही निवास करेगा, इसमें कुछ भी संशय नहीं है॥,8॥,
*🌹🚩 दैनिक राशिफल 🚩🌹*
*देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।*
*जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।*
*मेष*
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं। नेत्र पीड़ा हो सकती है। सुख के साधन जुटेंगे। मान-सम्मान प्राप्त होगा। कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों के रुके काम पूरे होंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी।
*वृष*
शारीरिक कष्ट संभव है। बेचैनी रह सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। रोजगार में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यय होगा। किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा।
*मिथुन*
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। पठन-पाठन व लेखन इत्यादि में ध्यान लगेगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। छोटी-मोटी मनोरंजक यात्रा हो सकती है। मित्रों के साथ समय सुखद व्यतीत होगा। आय में वृद्धि होगी।
*कर्क*
शत्रु सक्रिय रहेंगे। पहले लिए गए जल्दबाजी में निर्णय का प्रभाव प्रतिकूल हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। कामकाज अच्छा चलेगा। आय-व्यय बराबर रहेगा। जोखिम न लें।
*सिंह*
प्रयास सफल रहेंगे। समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। निवेशादि लाभदायक रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है। प्रमाद न करें।
*कन्या*
पुराने शत्रु षड्यंत्र रच सकते हैं, सावधान रहें। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है। व्यय होगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रसन्नता रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है।
*तुला*
किसी लंबी व्यावसायिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें। पारिवारिक चिंता रहेगी। अचानक लाभ हो सकता है।
*वृश्चिक*
कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। धैर्य रखें।
*धनु*
किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। किसी लंबी व्यावसायिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए काम मिलेंगे। धनार्जन होगा।
मकर*
सुख के साधनों पर व्यय होगा। आर्थिक उन्नति के लिए योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में सुधार होगा। व्यापारिक नए अनुबंध हो सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। शरीर दर्द हो सकता है। किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी।
*कुंभ*
किसी धार्मिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। व्यस्तता रहेगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों के रुके कार्यों में गति आएगी। आसपास का वातावरण सुखद रहेगा।
*मीन*
विवाद से दूर रहें। लेन-देन में सावधानी रखें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। भावना में न बहें। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। धैर्य रखें।
🙏🌹आपका दिन मंगलमय हो🌹🙏
🚩🚩🚩🚩🚩🕉🚩🚩🚩🚩🚩
*रत्न,वास्तु, ज्योतिष ,हस्तरेखा,अंकशास्त्र, विशेषज्ञ*
9930421132/9321735427
[20/04, 09:55] Morni कृष्ण मेहता: ♦♦♦ ⚜🕉⚜ ♦♦♦
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 20 अप्रैल 2020*
*सोमवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1942
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2077
*🇮🇳मास-* बैशाख
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* त्रयोदशी-27:14 तक
*🗒पश्चात्-* चतुर्दशी
*🌠नक्षत्र-* पूर्वभाद्रपदा- 07:23 तक
*🌠पश्चात्-* उत्तरभाद्रपदा
*💫करण-* गर-13:59 तक
*💫पश्चात्-* वणिज
*✨योग-* एन्द्र-20:30 तक
*✨पश्चात्-* वैधृति
*🌅सूर्योदय-* 05:50
*🌄सूर्यास्त-* 18:50
*🌙चन्द्रोदय-* 29:03
*🌛चन्द्रराशि-* मीन-दिनरात
*🌞सूर्यायण-* उत्तरायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:54 से 12:46
*🤖राहुकाल-* 07:27 से 09:05
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पूर्व
*✍विशेष👉*
*_🔅आज सोमवार को 👉 बैशाख बदी त्रयोदशी 27:14 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , सोम प्रदोष व्रत , पंचक जारी , विघ्नकारक भद्रा 27:12 से , श्री धर्मनाथ भगवान गर्भ कल्याणक ( वैशाख शुक्ला तेरस ) , श्री चन्द्र बाबू नायडू जन्म दिवस व श्री मुकुल संगमा जन्म दिवस ।_*
*_🔅कल मंगलवार को 👉 बैशाख बदी चतुर्दशी 29:39 तक पश्चात् अमावस्या शुरु , मास शिवरात्रि व्रत , विघ्नकारक भद्रा 16:25 तक , शक बैशाख प्रारम्भ , मूल संज्ञक नक्षत्र 10:23 के बाद , पंचक जारी ,सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 10:23 तक , श्रीमती शकुंतला देवी पुण्य दिवस , भारतीय शिविल सेवा दिवस व विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस ।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*शैले शैले न माणिक्यं*
*मौक्तिकं न गजे गजे ।*
*साधवो न हि सर्वत्र*
*चन्दनं न वने वने ।।*
*भावार्थ👉*
हर पर्वत पर माणिक नहीं होते, हर हाथी के गण्डस्थल पर मोती नहीं होते, साधु सर्वत्र नहीं होते तथा हर वन में चंदन नहीं होता । तात्पर्य यह है कि दुनिया में भली चीजें प्रचुर मात्रा में सभी गंजगह नहीं मिलतीं अपितु दुर्लभ होती हैं।
🌹
*20 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1611 – शेक्सपीयर के मैकबेथ नाटक का पहला ज्ञात मंचन हुआ।
1712 – बहादुर शाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा।
1770 - जॉर्जियाई राजा एरिकले द्वितीय ने असपिन्द्रा की लड़ाई में तुर्क सेना को हराया।
1777 – न्यूयॉर्क ने एक स्वतंत्र राज्य के रूप में नया संविधान अपनाया।
1785 - थॉमस वार्टन को किंग जॉर्ज तृतीय द्वारा ब्रिटिश कवि पुरस्कार विजेता नियुक्त किया गया।
1802 – वहाबियों ने इराक़ के पवित्र नगर कर्बला पर हमला किया और सैकड़ों शिया मुसलमानों को मार डाला।
1845 रोमोन कैस्टिला पेरू के राष्ट्रपति बनाये गए।
1857 – पंजाब और पहाड़ी रियासतों में शुरू हुई आजादी की पहली लड़ाई का बीज कसौली में बोया गया था।
1888 – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ओले गिरने से 246 लोगों की मौत हुई।
1920 – अलबामा और मिसीसीपी में तूफान से 219 लोगों की मौत हुई।
1939 – जर्मनी में तानाशाह एडोल्फ हिटलर के पचासवें जन्मदिन को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया।
1940 – आरसीए द्वारा पहला इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप दिखाया गया था।
1946 – संयुक्त राष्ट्र की पूर्ववर्ती संस्था लीग ऑफ़ नेशन्स भंग की गई।
1953 – कोरिया और संयुक्त राष्ट्र सेना के बीच बीमार युद्ध बंदियों का आदान प्रदान हुआ।
1960 – एयर इंडिया के बेड़े में पहला जेट विमान बोइंग 707 शामिल हुआ।
1971 – भारत ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच जीता (कन्फर्म नहीं)।
1972 – अपोलो 16 अभियान छह घंटों तक संकट से जूझने के बाद चंद्रमा पर उतर गया। जॉन यंग और चार्ल्स ड्यूक की टीम चाँद पर उतरने वाली इतिहास की पाँचवीं टीम बनी।
*ये पंचांग डायरेक्ट प्राप्त करें👇*
https://www.facebook.com/groups/1677111972387804/
*टेलीग्राम चैनल👇*
https://t.me/sbhiakhbarharyana
1973 – कनाडा का एएमआईके ए-2 पहला व्यावसायिक उपग्रह बना।
1978 – सोवियत वायुसेना ने दक्षिण कोरियाई यात्री विमान संख्या 902 पर गोलीबारी करके उसे गिरा दिया।
1992 – दुनिया का सबसे बड़ा मेला एक्सपो ’92, सेविले, स्पेन में खोला गया।
1997 – इन्द्र कुमार गुजराल भारत के 12वें प्रधानमंत्री बने।
1999 – अमरीकी नगर डेनवर के कोलंबाइन स्कूल में हाईस्कूल के दो छात्रों ने अंधाधुँध गोलीबारी में 25 लोगों को मार दिया।
2010 – मैक्सिकों की खाड़ी में ब्रिटिश पेट्रोलियम के नियंत्रण वाली ऑयल जेटी, Deepwater Horizon में भीषण विस्फोट हुआ।
1999 - जर्मन के पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल अमेरिकी सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द प्रेसिडेंशियल मेडल आफ़ फ़्रीडम' से सम्मानित।
2006 - भारत ने अपना पहला विदेशी सैन्य अड्डा ताजिकिस्तान में स्थापित करने की घोषणा की।
2008 - महाराष्ट्र भाजपा के नेता व राष्ट्रीय महासचिव गोपीनाथ मुण्डे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2008 - अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ दिन बिताने के बाद पहले दक्षिण कोरियाई अंतरिक्ष यात्री यीसोयओन पृथ्वी पर सकुशल लौटे।
2011 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रह प्रक्षेपण यान 'पीएसएलवी' ने 20 अप्रॅल, 2011 बुधवार को तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया।
2012- अमेरिकी मीडिया ने भारत के अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण पर कहा है कि इससे भारत को उसके पड़ोसी देश चीन के बराबर में खड़ा कर दिया है।
2019 - राष्ट्रपति सिसी को मिस्र में 2030 तक सत्ता सौंपने वाला जनमत संग्रह शुरू।
2019 - मैक्सिको में पार्टी के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने 13 सदस्यों की हत्या की।
2019 - सीरिया में आईएस का बड़ा हमला, रेगिस्तानी इलाके में घात लगाकर 35 सैनिकों को मारा।
*20 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति👉*
1592 – अंग्रेजी के प्रसिद्ध कवि जॉन इलियट का जन्म हुआ (कन्फर्म नहीं है।)।
1870 – उर्दू के जनक मौलवी अब्दुल हक़ का जन्म हुआ।
1889 – जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर का जन्म हुआ।
1895 - मलिक ग़ुलाम मोहम्मद - पाकिस्तान के तीसरे गवर्नर-जनरल थे।
1914 - गोपीनाथ मोहंती, उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार।
1920 - जुथिका रॉय, प्रसिद्ध भजन गायिका।
1924 - चन्द्रबली सिंह, एक लेखक होने के साथ-साथ उत्कृष्ठ कोटि के अनुवादक।
1950 - चंद्रबाबू नायडू, प्रसिद्ध राजनेता (तेलगु देशम पार्टी)।
1965 - मुकुल संगमा - मेघालय के मुख्यमंत्री रहे।
1972 - ममता कुलकर्णी, भारतीय अभिनेत्री ।
*20 अप्रॅल को हुए निधन👉*
1912 – काउंट ड्रेकुला जैसे कालजयी किरदार की रचना करने वाले आयरिश उपन्यासकार ब्रैम स्टोकर का निधन हुआ।
1947 - गौरीशंकर हीराचंद ओझा, भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार थे।
1960 - पन्नालाल घोष - भारत के प्रसिद्ध बाँसुरी वादक।
1970- शकील बदायूँनी, भारतीय गीतकार और शायर।
2004 - कोमल कोठारी - राजस्थान के ऐसे व्यक्ति, जो राजस्थानी लोक गीतों व कथाओं आदि के संकलन एवं शोध हेतु समर्पित थे।
*20 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री धर्मनाथ भगवान गर्भ कल्याणक ( वैशाख शुक्ला तेरस )।
🔅 श्री चन्द्र बाबू नायडू जन्म दिवस ।
🔅 श्री मुकुल संगमा जन्म दिवस ।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
[20/04, 09:55] Morni कृष्ण मेहता: ╲\╭┓
╭ 🌹 ╯ *_जय श्री हरि_*
┗╯\╲☆ *_●•=======•❥_*
*_✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹_
✦✧✦✧
┇ ┇ ┇ ┇ *_करूणा के सागर श्री हरि जी की_*
┇ ┇ ┇ ❁ *_असीम अनुकम्पा आप पर_*
┇ ┇ ✾ *_सदैव बनी रहे_*
┇ ✵
♡ *✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹*
🧾 *_आज का पंचाग_* 🧾
*_सोमवार 20 अप्रेल 2020_*
*_रुद्र गायत्री मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ॥_*
*_।। आज का दिन मंगलमय हो ।।_*
🌌 *_दिन (वार) - सोमवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से पुत्र का अनिष्ट होता है शिवभक्ति को भी हानि पहुँचती है अत: सोमवार को ना तो बाल और ना ही दाढ़ी कटवाएं । जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध एवं काले तिल चढ़ाएं, इससे भगवान महादेव की कृपा बनी रहती है परिवार से रोग दूर रहते है ।_*
🌐 *_विक्रम संवत् – 2077.संकल्पादि में प्रयुक्त होनेवाला संवत्सर – प्रमादी._*
☸️ *_शक संवत - 1942_*
☣️ *_अयन - उत्तरायण_*
⛈️ *_ऋतु - सौर ग्रीष्म ऋतु_*
🌤️ *_मास - बैशाख माह_*
🌖 *_पक्ष - कृष्ण पक्ष_*
📆 *_तिथि – द्वादशी 00:44 AM बजे तक उपरान्त त्रयोदशी तिथि है।_*
💫 *_नक्षत्र – पूर्वाभाद्रपद 07:23 AM तक उपरान्त उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है।_*
🔊 *_योग – ऐन्द्र 20:31 PM तक उपरान्त वैधृति योग है।_*
✨ *_करण – तैतिल 00:38 AM तक उपरान्त गर 13:58 PM तक उपरान्त वणिज करण है।_*
🌙 *_चन्द्रमा – कुम्भ राशि पर 00:38 AM तक उपरान्त मीन राशि पर।_*
🌞 *_सूर्योदय – प्रातः 06:17:16_*
🌅 *_सूर्यास्त – सायं 18:56:45_*
🤖 *_राहुकाल (अशुभ) – दोपहर 07:30 बजे से 09:00 बजे तक।_*
✡️ *_विजय (शुभ) मुहूर्त – दोपहर 12.25 बजे से 12.49 बजे तक।_*
⚛️ *_पर्व त्यौहार :- सोमप्रदोष, पंचक_*
⚜️ *_दिशाशूल – सोमवार को पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिये, यदि अत्यावश्यक हो तो कोई दर्पण देखकर घर से प्रस्थान कर सकते है।_*
✍🏼 *_विशेष उपाय – सोमवार को भगवान शिव का दर्शन एवं पूजन अवश्य करना चाहिए। कच्चा दूध, शहद, काला तिल, बिल्वपत्र एवं पञ्चामृत शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है घर में कोई रोगी नहीं होता एवं सभी मनोकामनाओं की सिद्धि तत्काल होती है।_*
🗽 *_वास्तु टिप्स_* 🗼
*_वास्तु शास्त्र के अनुसार इनमें से कुछ चीज़ों को तो पर्स से बाहर ही कर देना चाहिए क्योंकि इन चीज़ों से आस-पास निगेटिव ऊर्जा बढ़ती है | साथ ही आपको पैसों के मामले में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है | लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें भी होती हैं जिन्हें पर्स में रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और बरकत आती है |पर्स के अंदर कटे-फटे नोट, कोई फोटो या खराब कागज़ नहीं रखने चाहिए. इससे पैसों की आवक में कमी आती है | पर्स जितना साफ-सुथरा होगा और उसके अंदर रखी चीज़ें जितने सलीके से होंगी उतना ही अच्छा रहता है | पर्स में एक लक्ष्मी माता की कागज की फोटो जरूर रखें और समय- समय पर इसे चेंज करते रहें | इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा | इसके अलावा आप एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं क्योंकि यह लक्ष्मी का ही एक रूप है |_*
🎯 *_जीवनोपयोगी कुंजियां_* ⚜️
*_गर्मी में रहें ताजगी से भरें_*
*_गर्मी के दिनों में रात को सोते समय आँखों में गुलाबजल डालना या ककड़ी के टुकड़े अथवा कच्चे दूध का फाहा रखना लाभदायक है। इससे गर्मी में जल रही आँखों को आराम मिलेगा।_*
*_यदि आप पसीने से ज्यादा परेशान हों तो नहाते समय पानी में कुछ बूंदें यूडी कोलोन की मिला लें या ताजी गुलाब की कुछ पत्तियाँ डाल लें,दिनभर ताजगी महसूस करेंगी।_*
🍻 *_आरोग्य संजीवनी_* 🍹
*_खून बढ़ाने के लिए_*
*_खून बढ़ाने के लिए, गन्ने का रस पियें ।_*
*_बेल का फल सूखा कर उस के गुदे का चूर्ण में मिश्री मिला कर लेने से भी खून सी बढ़ोतरी होती है ।_*
*_फोड़ा-फुंसी है तो पालक+गाजर+ककड़ी तीनों को मिला कर उस का रस ले लें अथवा नारियल का पानी पियें तो फोड़ा पुंसी में आराम होता है ।_*
🕯️ *_गुरु भक्ति योग_* 🙏🏼
*_जिस व्यक्ति का जन्म सोमवार को होता है, वो जातक शांत प्रवृत्ति के गौर वर्ण लिए हुये होते हैं। सोमवार चन्द्र प्रधान दिन होता है, इसलिये इस जातक में कल्पनाशीलता, दया भाव, नम्रता के गुण परिलक्षित होते हैं। माता के प्रिय एवं सद्गुणों से युक्त ये जातक कवि ह्रदय, सफेद वस्तुओं से लाभ पाने वाला, यात्रा का शौकीन, जलाशयों एवं प्रकृति का प्रेमी होता है।_*
*_सोमवार को जन्म लेने वाला व्यक्ति बुद्धिमान होता है। इनकी प्रकृति यानी इनका स्वभाव शान्त होता है। इनकी वाणी मधुर और मोहित करने वाली होती है। ये स्थिर स्वभाव वाले होते हैं सुख हो या दु:ख सभी स्थिति में ये समान रहते हैं। धन के मामले में भी ये भाग्यशाली होते हैं तथा इन्हें सरकार एवं समाज से मान-सम्मान मिलता है।_*
*_इस दिन जन्म लेने वाले जातक को पर्यावरण के क्षेत्र में, समुद्र विज्ञान के क्षेत्र में, पानी से जुड़े रोजगार जैसे मत्स्य पालन या मछली का व्यवाय, पत्थरों का व्यवसाय, कपड़े का व्यवसाय अधिक फलता है। इनके लिए सफेद रंग सदा शुभकारी होता है इसलिए कैरियर के लिहाज से आप जहां भी जायें सफेद रुमाल अपनी जेब में रखें और उस क्षेत्र को ही चुने जिसमें सफेद रंग की प्रधानता हो, जैसे पानी, कपड़ा, फूल, पत्थर आदि से जुड़ा व्यवसाय।_*
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
⚜️
*_आज की तिथि में सपत्निक कामदेव की मिट्टी कि प्रतिमा बनाकर सायंकाल में पूजा करने के बाद उपरोक्त मन्त्र का जप आपका वर्षों का खोया हुआ प्रेम वापस दिला सकता है। आपके चेहरे की खोयी हुई कान्ति अथवा आपका आकर्षण आपको पुनः प्राप्त हो सकता है इस उपाय से। जो युवक-युवती अपने प्रेम विवाह को सफल बनाना चाहते हैं उन्हें इस उपाय को करना चाहिये। जिन दम्पत्तियों में सदैव झगडा होते रहता है उन्हें अवश्य आज इस उपाय को करना चाहिये।_*
*_कामदेव प्रेम और आकर्षण के देवता माने जाते हैं। जिन पुरुषों अथवा स्त्रियों में काम जागृत नहीं होता अथवा अपने जीवन साथी के प्रति आकर्षण कम हो गया है, उन्हें आज के दिन भगवान कामदेव का उनकी पत्नी रति के साथ पूजन करके उनके मन्त्र का जप करना चाहिये। कामदेव का मन्त्र – ॐ रतिप्रियायै नम:। अथवा – ॐ कामदेवाय विद्महे रतिप्रियायै धीमहि। तन्नो अनंग: प्रचोदयात्।_*
🖌 **
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
*
~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 20 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - त्रयोदशी 21 अप्रैल प्रातः 03:11 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद सुबह 07:23 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 08:32 तक तत्पश्चातम वैधृति*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:41 से सुबह 09:16 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:16*
⛅ *सूर्यास्त - 18:58*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - सोमप्रदोष व्रत*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *इससे आपके घर में सुख-शांति की वृद्धि होगी* 🌷
😌 *संध्या के समय घर में किसीको सोना नहीं चाहिए | उस समय घर के प्रत्येक कक्ष में कुछ देर के लिए रोशनी अवश्य कर दें | यदि सम्भव हो तो बीमार व्यक्ति भी भले बिस्तर पर ही सही, निद्रा त्यागकर बैठ जाय | सभी लोग मन-ही-मन भगवन्नाम का सुमिरन करें | इससे घर में सुख-शांति की वृद्धि होती है |*
🙏🏻 *ऋषिप्रसाद – अप्रैल २०१९ से*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *21 अप्रैल 2020 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
🙏🏻 *-श्री सुरेशानंन्दजी*
📖 *हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏
No comments:
Post a Comment