Thursday, June 18, 2020

हे मेरे दयाल सब ठीक kro......





है मेरे दयाल सब ठीक करो  ।
हमें दयालबाग़ मै आना है     ।।
है मालिक सब ठीक करो। 
हमें दयालबाग़ मै आना है    ।।
करनी है दो बातें तुमसे भी ।
फिर से आपका दर्शन पाना है ।।
है मेरे पिता सब ठीक करो ।
हमें आपके चरणो मै आना है ।।
है गुरू दातार सब ठीक करो  ।
हमें दयालबाग़ मै आना है    ।।
जो हालात हुए है जग के ।
ये ना किसी ने सोचा था ।।
मौत के इस अजीब डर से  ।
हमने जीवन को नोचा है ।।
आकर इसको ख़त्म करो अब ।
बचन यह तुमको निभाना है  ।।
है राधास्वामी दयाल सब ठीक करो ।
हमें दयालबाग़ ही आना है ।।
दयालबाग़ के खेत और सेवाकी।
मुझे याद बड़ी ही आती है ।।
तुमसे मिलने की चाहत तो ।
मेरे दिल को बड़ा तड़पाती है ।
नम है आँखें दिल भी है सूना ।
ऐसे नहीं चल पाना है ।
है मेरे गुरू दयाल सब ठीक करो
हमें दयालबाग़ तो आना है ।
ना सोचा था सपने मै भी
ऐसे दिन भी आएँगे
गलिया सुनी होगी तेरी
घर मै ही बंध जाएँगे
बिनती हमारी यही है मालिक आपसे ।
इस बंधन से भी छुड़वाना है  ।
है मेरे प्यारे दातार सब ठीक करो
हमें दयालबाग़ ही आना है
है राधास्वामी दयाल सब ठीक करो ।
हमें आपके चरणो मै ही आना है

            🙏   राधास्वामी🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...