Wednesday, July 1, 2020

समर कैंप गीत -2020





समर कैंप -2020 समापन समारोह गीत

वाह वाह धन्य भाग हमारे, मौका जो हमने समर कैम्प का पाया है ।
हुजूर लाल साहब की दया-मेहर से, प्राचीन गुरुकुल पद्धति साकार हो पाया है ।।

इक्कीस दिन का कैंप हमारा, हम बच्चे दूर-दूर से हैं आते ।
सत्संग की महत्ता, संतों की जीवनी, उच्च संस्कार है यहां सिखाए जाते ।।

उठ जाते हम सुबह चार बजे, सत्संग में मालिक का दर्शन पाते ।
पाठ करते, पीटी करते, कराटे संग श्रमदान भी हैं कराए जाते ।।

अपने कपड़े-बर्तन खुद साफ करके, आत्मनिर्भर हैं हम बन जाते ।
उठते-बैठते-सोते समय पर, अच्छी आदतों में हमें ढाले जाते ।।

गायन-वादन संग नृत्य-नाटिका, आर्ट एंड क्राफ्ट संग पूरे दिन खेलते-कुदते ।
खाना मिलता साफ-सुथरा-स्वादिष्ट, खाने से पहले हम नित्य प्रार्थना करते ।।

ध्यान रखते सभी हमारा, प्यार हम घर जैसा यहां पाते ।
थोड़े दिन में हम यूं घुल-मिल जाते, समापन पर सभी, बड़े भावुक हो जाते ।।

मालिक का तोहफा है समर कैंप, हम बच्चे नई गति, नई ऊर्जा पा जाते ।
आदर्श संस्कारों से हो जाते यूं सराबोर, हमारे मम्मी-पापा, हमें ही नहीं पहचान पाते ।।

कोरोना की महामारी का कहर, हमारे इरादों को डगमगा ना पाया ।
मिल ना सके तो क्या, ऑनलाइन ही, सबने पढ़ाया-सिखलाया  ।।

सीखा ऑनलाइन क्लास की बारीकियां, कैसे इस वायरस से है बचना-बचाना ।
पर मिल ना सका वह डांट-प्यार आंटियों का, उनका बहलाना-फुसलाना, तो कभी उनका मां बन जाना ।।

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...