Thursday, February 20, 2020

सतगुरु किसी से दूर नहीं







प्रस्तुति - कृति, सृष्टि, दृष्टि, अमी और मेहर


[21/02, 08:16] +91 79090 13535: 💥💥💥💥💥💥
सतसंग के उपदेश
भाग-1
(परम गुरु हुज़ूर साहबजी महाराज)
मिश्रित बचन

17- हुज़ूर राधास्वामी दयाल तुम से दूर नहीं हैं, अलबत्ता तुम उस मुक़ाम पर तवज्जुह नहीं लाते जहाँ उनके नूर व जमाल की झलक दिखलाई दे सकती है। जैसे तवज्जुह न आने से इन्सान को पास पड़ी हुई चीज़ नज़र नहीं आती ऐसे ही हुज़ूर राधास्वामी दयाल भी तुम्हारी नज़र से ग़ायब रहते हैं। जब तक तवज्जुह न सँभालोगे तब तक बराबर यह शिकायत बनी रहेगी।

       18- जब कोई मुश्किल सिर पर आवे अव्वल हुज़ूर राधास्वामी दयाल को याद करो यानी तबीअत को सँभाल कर दो चार मिनट सुमिरन ध्यान करो और फिर अदब व दीनता के साथ वास्ते इमदाद व ताक़त बरदाश्त के प्रार्थना करो और बाद में जो कुछ मुनासिब मालूम हो मुश्किल दूर करने के लिये उपाय करो। मुश्किल देखकर बच्चों की तरह घबरा जाना या अहंकार में आकर मुश्किल को मुश्किल न समझना दोनों बातें नामुनासिब हैं। प्रेमीजन को सत्य बिचार कभी हाथ से नहीं जाने देना चाहिये।

राधास्वामी
[21/02, 08:23] +91 79090 13535: आज बहनों की पीटी के बाद ग्रेसियस हुजूर  ने  फरमाया देखने में आया है कि लोग सत्संग के एक घंटे बाद खेत आते हैं ।
*यह विशेष सुपर मैन के माता-पिता के लिए है* ।
यदि वह बच्चों को सत्संग में नहीं लायेंगे तो उनके अन्दर संस्कार कैसे आयेंगे
सुपर मैन कैसे बनेंगे ।
हुजूर मेहता जी महाराज के समय लोग  ट्रक में बैठकर हुजूर से पहले खेत पहुंच जाते थे । एक दिन हुजूर ने पूछा कि  लोग मुझसे पहले खेत कैसे पहुंच जाते हैं । तो बताया कि आखिरी विनती छोड़कर। तो मलिक ने कहा कि यह आखिरी विनती नहीं करेंगे तो इन लोगों की आखिरी विनती कौन सुनेगा ।
बच्चे अगर सत्संग नहीं आते तो यह माता-पिता की गल्ती  है माता-पिता सत्संग नहीं आते तो बच्चे कैसे आयेंगे । बच्चे को कम्बल में लिपेट कर लेकर आयें । माता-पिता उठकर आयेंगे तभी तो बच्चे आ सकते हैं ।
सुपर मैन स्कीम पहले चलाई गई थी  लोग नहीं आते थे तो बीच में बंद कर दी गई थी  कुछ दिन सुपर वीजन करेंगे ।
 सत्संग से आधे घंटे पहले लेकर आयेंगे  तो माता पिता सुपर मैन बनेंगे तभी तो बच्चे सुपर मैन बनेंगे ।
बच्चों को तो स्कूल में भी मोका मिल जायेगा परन्तु माता पिता को नहीं मिलेगा ।


No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...