Thursday, February 20, 2020

चीटीं का जीवन सार




 प्रस्तुति - अरुण यादव/ अगम यादव
[20/02, 20:07]
 +91 94162 65214

: चीटीं कितनी छोटी !

 उसको यदि मुंबई से पूना यात्रा करनी हो, तो लगभग ३-४ जन्म लेना पडेगा । लेकिन यही चींटी पूना जाने वाले व्यक्ति के कपड़े पर चढ़ जाये, तो सहज ही ३-४ घंटे में पूना पहुंच जाएगी कि नहीं  !
ठीक इसी प्रकार अपने प्रयास से भवसागर पार करना कितना कठिन ! पता नहीं कई जन्म लग सकते हैं । इसकी अपेक्षा यदि हम गुरू का हाथ पकड लें और उनके बताये सन्मार्ग पर  श्रद्धापूर्वक चलें, तो सोचिये कितनी सरलता से वे आपको  सुख, समाधान व अखंड आनंदपूर्वक भव सागर पार करा सकते हैं !!
😇🙏😇🙏😇🙏😇🙏😇
*वे लोग कितने सौभाग्यशाली हैं, जिनके जीवन में गुरु है ।*
[20/02, 20:31] +91 94162 65214: 🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌾🌾🌾
   *दिनांक 21.02.2020*               
*(सुबह)*
 जनरल पार्टी के भाई और  बहनें, अर्ज़ करने वाले, सुपरमैन उनके माता पिता में से कोई एक
*भंडारा ग्रांउड*

अदनबाग ब्रांच के भाई आंवला तोड़ने के लिए
*यमुना पम्प*

दोनों चारा पार्टी *डेयरी*

*शाम*

जनरल पार्टी के सभी भाई बहन, सुपर मैन उनके माता-पिता में से कोई एक और अर्ज में नाम लिखवाने वाले
*डेयरी बाग के पास*

70 वर्ष से अधिक उम्र की बहनें
*भंडारा ग्रांउड*


No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...