प्रस्तुति - देवेन्द्र किशोर जारूहार
*(38)
1977 मे स्कूल ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर की स्थापना की गई।।
(39) सतसंगी परिवारों के बालक एवं बालिकाओं में सहयोग पूर्वक मिलजुल कर रहने की आदत डालने तधा उन्हे राधास्वामी मत की शिक्षाओं एवं नैतिक मूल्यों से पूर्व रुप से अवगत कराने के उद्देश्य से 1983 में ग्रीष्मकालीन स्कूलों (Summer Schools) का कार्यक्रम जारी किया गया। रीजनल एसोसिएशनस से इन स्कूलों का आयोजन करने को कहा गया।। (40) एक अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य था सतसंग कॉलोनी की स्थापना करना। ये कॉलोनीज दयालबाग का एक लघु रुप होती है जो सतसंगियों को उनकै धार्मिक कार्यों के लिये सही वातावरण मुहय्या करती है तथा सतसंगियों व उनके साथियो के फायदे के वास्ते सामाजिक और आर्थिक गतिविधियाँ क्रियान्वित करने में सहूलियत भी प्रदान करती है। कॉलोनीज के निर्माण की शुरुआत रुडकी से हुई जो 1978-79 में बन कर तैयार हुई।**
No comments:
Post a Comment