: .
*_⚜!!श्री् हरि् !!_*⚜
*_𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄
•प्रस्तुति•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼_*
🙏🏻 *_पं0 कृषण मेहता _* 🙏🏻
*_ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके एवं आपके पूरे परिवार के लिए हर दिन शुभ एवं मंगलमय हों।_*
👉🏼 *_04 जूलाई 2020 आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और शनिवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि दोपहर पहले 11 बजकर 34 मिनट तक ही रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी। लिहाजा शनिवार को व्रतादि की पूर्णिमा मनायी जाएगी। देर रात 1 बजकर 55 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। इसके साथ ही रात 11 बजकर 22 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा। लिहाजा जिन लोगों का जन्म मूल नक्षत्र में हुआ हो या जिनकी राशि धनु हो, उन लोगों को आज के दिन साल के पेड़ की उपासना जरूर करनी चाहिए। इसके साथ ही दोपहर पहले 11 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर रात के 10 बजकर 54 मिनट तक पाताल लोक की भद्रा रहेगी। जानिए कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।_*
🐑 *_मेष राशि आज आप जीवन में किसी तरह के बदलाव को लेकर सोच-विचार करेंगे। किसी खाने की चीज़ के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको अपनी सेहत का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए। माता-पिता आपके काम में हाथ बंटाने की पूरी कोशिश करेंगे। संतान पक्ष से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आएँगी। विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का ट्रान्सफर होने के योग बन रहे है। आज अपने महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे।_*
🐂 *_वृष राशि आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपका व्यक्तित्व खुशबू की तरह चारों तरफ महकेगा। आपको कोई बड़ी प्रसिद्धि मिलने के योग बने हुये है। परिवार में किसी जरूरी काम के पूरा हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा। छात्र किसी काम को पूरा करने के लिये पिता की मदद लेंगे, जिससे उनका काम अच्छे से पूरा होगा। सेहत अच्छी बनी रहेगी। ज्यादा तली-भुनी चीजे खाने से बचें। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आज आपकी रूचि अध्यात्म की ओर रहेगी।_*
👨❤️👨 *_मिथुन राशि आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। दिन की शुरुआत में थोड़ी सुस्ती रहेगी। आपको किसी भी तरह की जिद्द करने से आज बचना चाहिए, वरना आपको परेशानी हो सकती है। जीवन साथी को सफलता मिलाने के योग बन रहे है। सेहत में उतार-चढ़ाव से बचने के लिये आपको खान-पान पर ध्यान देना होगा। पारिवारिक रिश्तें बेहतर बने रहेंगे। लवमेटस एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। छात्रों को उनके मेहनत का उचित फल मिलेगा।_*
🦀 *_कर्क राशि आज आपका दिन अनुकूल रहने वाला है। माता-पिता के साथ बैठकर घरेलु कार्यों की रूप रेखा बनायेंगे। ऑफिस का काम पूरा करने के लिए आज अपने जूनियर से सहायता लेनी पड़ेगी। फिजूल के खर्चे कम होने से आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत रहेगी। बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। छात्र किसी सवाल का जवाब ऑनलाइन जानने की कोशिश करेंगे। आपका अनुभव आज पुरे दिन आपको सफलता दिलाता रहेगा।_*
🦁 *_सिंह राशि आज का दिन जीवन में सुनहरे पल लेकर आने वाला वाला है। दाम्पत्य जीवन में आपसी विश्वास के सहारे संबंधों में मजबूती आयेगी। आज आप अपने वाणी पर संयम रक्खे। महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहने वाला है। पहले से तय कार्यक्रम आज आपको टालना पड़ेगा। आज माता को किसी स्वास्थ्य से जुडी परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा। लवमेटस के लिए दिन सामान्य रहने वाला है।_*
👰🏻 *_कन्या राशि आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और मजबूत होगा। जिन छात्रों को करियर संबंधी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, उन्हें आज बड़े भाई या बड़ी बहन से मदद मिलेगी। परिवार के लोगों में आपसी तालमेल बेहतर बनेगा। आज आपकी सकारात्मक सोच आपको सफलता दिलायेगी। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बिजनेस की फील्ड में अपने से कुछ वरिष्ठ साथियों से चर्चा करेंगे, साथ ही कुछ अच्छे आयडिया भी मिलेंगे।_*
⚖️ *_तुला राशि आज आपको हर काम सावधान होकर करने की जरूरत है। जीवनसाथी से बात करते समय भाषा का ध्यान रखें, रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। आय के नये स्त्रोत मिलाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। साथ ही घर के बुजुर्गों की सेहत का भी खास ख्याल रखें। आज आप पारिवारिक जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे। कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा।_*
🦂 *_वृश्चिक राशि आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज पुरे दिन ऑफिस का काम करने में व्यस्त रहेंगे। महिलाएं घर की साफ-सफाई करेंगी। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अभी उचित समय नहीं है। बेहतर होगा कोरोना की परिस्थितियां ठीक होने तक इंतेजार करें। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आने से परिवार में उत्सव का माहौल बनेगा।_*
🏹 *_धनु राशि आज आपके सितारे बुलंद रहने वाले हैं। अचानक धनलाभ होने के योग बन रहे है। आज आप अपनी दिनचर्या की नई रुपरेखा बनायेंगे। विवाहित जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कोई गिफ्ट देने का वादा करेंगे। मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी अच्छी ब्रांड के लिये काम करने का ऑफर आयेगा। आज सेहत के प्रति सचेत रहने की जरुरत ही। बच्चों की जरूरतों पर भी ध्यान रखें।_*
🐊 *_मकर राशि आज आपका ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बीतेगा। आपकी दिनचर्या में बदलाव आयेगा। कोई बड़ा फैसला बिना सोचे समझे ना लें। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के विचारों से आज आप प्रभावित होंगे। लवमेटस के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है। व्यापार में मुनाफा होने के योग बन रहे है। आज महिलाएं घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेगी, बच्चे भी आपके कार्य में सहायता करेंगे।_*
⚱️ *_कुंभ राशि आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आप अपने आपको चुस्त-दुरुस्त महसूस करेंगे। मन में नई चीज़ों को जानने की उत्सुकता बनेगी। जीवनसाथी को लेकर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी। सामाजिक मान प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता मिलने के योग बने हुए है। आज आपके अन्दर पाज़िटिव बदलाव को देखकर परिवार के लोग काफी खुश होंगे। अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे है।_*
🐬 *_मीन राशि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। आपको अपनी बातें दूसरों से शेयर करने से बचना चाहिए। आज आप अपने महत्वपूर्ण कागजातों की फाइल खोलेंगे। लवमेटस के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। छात्रों को नये प्रोजेक्ट बनाने का मौका मिलेगा। घर में अचानक खुशियाँ आयेगी।_*
*_⚜❀┈┉☆...हरि ॐ...☆┉┈❀⚜_*
_इस साल सावन का पवित्र माह 6 जुलाई से शुरु हो रहा है। इस महीने में भगवान शिव की आराधना होना शुरु हो जाएगी। माना जाता है कि जो भक्त इस पावन माह में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। उनके ऊपर भोले बाबा की हमेशा कृपा बनी रहती है। इस बार सावन का पहला सोमवार 6 जुलाई को होगा वहीं 3 अगस्त को पूर्णिमा के दिन इसका समापन होगा।
इस बार सावन के माह में 5 सोमवार हैं। सावन के माह की शुरूआत सोमवार 6 जुलाई हो रही है। दूसरा सावन सोमवार व्रत 13 जुलाई को, तीसरा सोमवार व्रत 20 जुलाई, चौथा सोमवार व्रत 27 जुलाई को और आखिरी पांचवा सोमवार व्रत 3 अगस्त 2020 को पड़ेगा।_*
_सावन का महत्व
*_हिन्दू धर्म की पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन माह को भगवान शंकर का माह माना जाता है। इस संबंध में पौराणिक कथा है कि जब सनत कुमारों ने महादेव से उन्हें सावन माह प्रिय होने का कारण पूछा तो महादेव भगवान शिव ने बताया था कि जब देवी सती ने अपने पिता दक्ष के घर में योगशक्ति से शरीर त्याग किया था, उससे पहले देवी सती ने महादेव को हर जन्म में पति के रूप में पाने का प्रण किया था। अपने दूसरे जन्म में देवी सती ने पार्वती के नाम से हिमाचल और रानी मैना के घर में पुत्री के रूप में जन्म लिया। पार्वती ने युवावस्था के सावन महीने में निराहार रह कर कठोर व्रत किया और उन्हें प्रसन्न कर विवाह किया, जिसके बाद ही महादेव के लिए यह विशेष हो गया।
सावन में शिवशंकर की पूजा-----
सावन के माह में देवों के देव महादेव की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इस दौरान पूजन की शुरूआत महादेव के अभिषेक के साथ की जाती है। अभिषेक में महादेव को जल, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगाजल, गन्ना रस आदि से स्नान कराया जाता है। अभिषेक के बाद बेलपत्र, समीपत्र, दूब, कुशा, कमल, नीलकमल, जंवाफूल कनेर, राई फूल आदि से शिवजी को प्रसन्न किया जाता है। इसके साथ की भोग के रूप में धतूरा, भाँग और श्रीफल महादेव को चढ़ाया जाता है।_*
. ¸.•*””*•.¸
क्या करेले की सब्जी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?
करेला बेल पर उगता है। यह स्वाद में कड़वा होने के बाद भी, इसको लोग इसके पोषक तत्वों के कारण खाना बहुत पसंद करते है। इसको खाने से मधुमेह, बवासीर जैसे रोगों में अत्यंत लाभ मिलता है। करेले की फसल मुख्य रूप से मार्च के महीने में सब्जी मंडियों में उपलब्ध होने लगती है। वैसे तो आजकल किसी भी फल या सब्जी का कोई निश्चित मौसम नहीं रह गया है. 12 महीने ही आपको कोई भी सब्जी कहीं भी उपलब्ध हो जाती है। यह एक ऐसी सब्जी है जो अपने गुणों को लेकर प्रसिद्ध नहीं बल्कि अपने स्वाद को लेकर निंदित है। सब्जी के साथ साथ यह दवाई का भी काम करती है। करेले की तासीर अत्यधिक गरम/ठंडी होती है इसलिए हमें थोड़ी मात्रा में इसका प्रयोग करना चाहिए।
करेले के उपयोग
मानव शरीर के लिए यह कड़वा करेला अमृत का काम करता है, जो मानव शरीर से बहुत सी बीमारियों को जड़ से निकाल सकता है। वैसे तो करेले को कई प्रकार से उपयोग किया जा सकता है। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि करेले को जूस की तरह, सब्जी की तरह और दवाइयों की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसे निम्न प्रकार से भी उपयोग किया जा सकता है –
करेले की सब्जी के साथ साथ करेले की फसल की पत्तियां भी बेहद गुणकारी होती हैं। यदि किसी व्यक्ति के कान में बेहद पीड़ा हो रही है तो वह करेले की पत्तियों को पीसकर उसके रस की चार चार बूंदे कानों में डाल ले तो उसका कान का दर्द बिल्कुल गायब हो जाएगा।
यदि आपके शरीर में कोई घाव या फोड़ा हो गया है तो उस घाव या फोड़े पर करेले की जड़ को लगाने से वह घाव और फोड़ा जड़ से खत्म हो जाता है। करेले की जड़ को ढूंढ पाना बेहद मुश्किल काम होता है, यदि आपको करेले की जड़ कहीं से प्राप्त नहीं होती है तो करेले के पत्तों का पेस्ट बना लें और फिर उसको घाव पर लगाकर उसके ऊपर से एक पट्टी बांध ले। उससे भी आप अपनी चोट या घाव को आराम पहुंचा सकते हैं।
किडनी की समस्याओं में करेले का उबला पानी व करेले का रस दोनों ही बेहद लाभकारी होते हैं।यह किडनी को सक्रिय कर, हानिकारक तत्वों को शरीर से बाहर करने में मदद करता है।
ह्दय संबंधी समस्याओं के लिए करेला एक बेहतर इलाज है। यह हानिकारक वसा को ह्दय की धमनियों में जमने नहीं देता जिससे रक्तसंचार व्यवस्थित बना रहता है, और हार्ट अटैक की संभावना नहीं होती।
लकवा या पैरालिसिस में भी करेला बहुत कारगर उपाय है। इसमें कच्चा करेला खाने से रोगी के लिए लाभदायक होता है।
करेले की पत्तियों या फल को पानी में उबालकर इसका सेवन करने से, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, और किसी भी प्रकार का संक्रमण ठीक हो जाता है।
अस्थमा की शिकायत होने पर करेला बेहद फायदेमंद होता है। दमा रोग में करेले की बगैर मसाले सब्जी खाने से लाभ मिलता है।
पेट में गैस बनने और अपच होने पर करेले के रस का सेवन करना अच्छा होता है, जिससे लंबे समय के लिए यह बीमारी दूर हो जाती है।
करेले का जूस पीने से लीवर मजबूत होता है और लीवर की सभी समस्याएं खत्म हो जाती है। प्रतिदिन इसके सेवन से एक सप्ताह में परिणाम प्राप्त होने लगते हैं। इससे पीलिया में भी लाभ मिलता है।
उल्टी-दस्त या हैजा हो जाने पर करेले के रस में काला नमक मिलाकर पीने से तुरंत आराम मिलता है। जलोदर की समस्या होने पर भी दो चम्मच करेले का रस पनी में मिलाकर पीने से लाभ होता है।
खून साफ करने के लिए भी करेला अमृत के समान है। मधुमेह में यह बेहद असरकारक माना जाता है। मधुमेह में एक चौथाई कप करेले का रस, उतने ही गाजर के रस के साथ पीने पर लाभ मिलता है।
करेले में फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह कफ, कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है। इसके सेवन से भोजन का पाचन ठीक तरह से होता है, और भूख भी खुलकर लगती है।
करेले से होने वाले नुकसान
करेले के उपयोग से तो आप भली-भांति परिचित हो चुके हैं परंतु अब हम आपको बताने वाले हैं करेले से होने वाली हानियों के बारे में। करेले के उपयोग जानने के बाद आपको उनकी हानियों के बारे में जानना भी बेहद आवश्यक है क्योंकि यदि करीला आपको फायदा पहुंचा सकता है तो नुकसान भी दे सकता है
हेमोलाइटिक अनिमिया :- करेले का अधिक सेवन हेमोलाइटिक अनिमिया जैसी बीमारी मनुष्य के शरीर में उत्पन्न करता है। जिसकी वजह से मनुष्य के शरीर में सिर दर्द, पेट दर्द, बुखार, और कोमा जैसी समस्याएं उत्पन्न करता है।
फर्टिलिटी पर डालता है प्रभाव :- एक अध्ययन के बाद यह बात सामने आई है कि जो पुरुष और महिला अपने जीवन में संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं यदि वे अधिक मात्रा में करेले के जूस का सेवन करते हैं तो उनमें फर्टिलिटी की समस्या कई मात्रा में बढ़ जाती है। फर्टिलिटी के बारे में जानने के लिए विशेषज्ञों ने करेले में मौजूद तत्व Map30 का उपयोग कुत्तों पर किया है। जिसके बाद शोधकर्ताओं ने यही बताया है कि यह प्रजनन क्षमता को घटा देता है।
लीवर और किडनी से पीड़ित मरीजों के लिए है नुकसान दायक :- करेले का अधिक सेवन लीवर और किडनी वाले मरीजों के लिए भी बिलकुल भी फायदेमंद नही होता है। इसका अधिक सेवन लीवर पीड़ित मरीज में एंजॉय मस का प्रभाव बहुत अधिक बढ़ा देता है जिसकी वजह से लीवर में समस्याएं बढ़ जाती हैं। करेले का जो बीज होता है उसमे एक तरह का लेक्टिन नामक तत्व मौजूद होता है जोकि आंतो तक प्रोटीन के संचार में समस्या पैदा करता है।
गर्भावस्था में होता है नुकसान दायक :- यदि कोई गर्भवती महिला गर्भ के समय करेले के जूस का अधिक सेवन करती है तो ऐसे में उसके गर्भ पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है। करेले में एक मेमो केयर इन नामक तत्व होता है जो गर्भाशय से रक्तस्राव को बढ़ा सकता है। करेले का जूस गर्भ के समय पीना बेहद हानिकारक होता है। साथ ही गर्भवती महिला में बनने वाले नवजात शिशु के लिए दूध में भी रुकावट पैदा कर सकता है। उस तत्व का नाम लेक्टोनलन तत्व है, जो करेले में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है।
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
विद्दाविरहिता वैद्दाः कायस्थाः प्रभविष्णवः। * दुराचारश्च गुरवः प्रजानां क्षयहेतवः।।नर्ममाला ७७. * विद्दाहीन वैद्य, प्रभावशाली कायस्थ और दुराचारी गुरु लोगों के नाश के कारण हैं।
No comments:
Post a Comment