Sunday, July 5, 2020

तो भला होगा / किरण भारद्वाज




गुरु चरणों का कर ले ध्यान प्राणी ,तो भला होगा.....
 उन्हीं को ले जो अपना मान प्राणी ,तो भला होगा .....

अंधेरों में हमें गुरु ने प्रकाशित, कर दिया देखो ....
के अपने ज्ञान से हमको सुभाषित, कर दिया देखो ....
दयासागर में करले स्नान प्राणी ,तो भला होगा ....
गुरु चरणों का कर ले ध्यान ....

ये जीवन गांव की नदिया पड़ी सूखी,यहां कब से ....
हुए हम तृप्त अमृत दे दिया ,उसने हमें जब से...
 गुरु कृपा का पाले दान प्राणी, तो भला होगा ....
गुरु चरणों का कर ले ध्यान प्राणी ,तो भला होगा.....
 उन्हीं को ले जो अपना मान प्राणी ,तो भला होगा....!!!!

              ✍🏻 किरन भारद्वाज

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...