Saturday, July 4, 2020

सतसंग व्यवस्था की सफलता में पांच कदम





सतसंग व्यवस्था की सफलता में पाँच सीढियाँ

रविवार 27 मार्च, सन् 1983 को शाम के सतसंग में बचन भाग-2 से परम गुरु हुज़ूर साहबजी महाराज का बचन नं. 217 पढ़ा गया। सतसंग के बाद ग्रेशस हुज़ूर ने फ़रमाया:-

‘‘अभी आपने बचन सुना उसमें सतसंगियों के लिए हिदायतें (instructions) हैं। अगर उसको संक्षिप्त रूप (short form) में कहें तो पहला है- आदेश  (order) दूसरा - आज्ञापालन (obedience) और तीसरा है- सहनशीलता (tolerance) यानी अगर कोई (अप्रिय) बात हो जाए तो उसे बरदाश्त कर लें। झगड़ा न करें।

अगर इसमें आप एक बात-सहयोग (Co-operation)और जोड़ (add कर) दें तो आप ‘न्यू वर्ल्ड आर्डर’ (New World Order - नवीन सांसारिक व्यवस्था) की तरफ़ क़दम रक्खेंगे और वह न्यू वर्ल्ड आर्डर होगा- भाईचारे (Brotherhood) का।

सहनशीलता में कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि आपका रवैया नकारात्मक (negative approach) हो जाये अर्थात् चुप होकर बैठ गये। उतना काफ़ी नहीं है। प्रतिक्रिया अनुकूल (positive response) हो। एक-दूसरे से सहयोग (Co-operate) करो, ये ’अनुकूल रवैया’ ('positive response') है। अगर ऐसा होगा तो भाई-चारा क़ायम (brotherhood achieve) करने में सहूलियत होगी।

(1) आदेश (order), (2) आज्ञापालन (obedience), (3) सहनशीलता (tolerance), (4) सहयोग (co-operation) और (5) भाईचारा (brotherhood)- सफलता की ये पाँच सीढ़ियाँ हैं।

इसके बाद बड़ी पोथी से मौज से शब्द निकालने का आदेश दिया, शब्द निकला-

गुरु कहें पुकार पुकार। समझ मन कर लो सुमिरनियाँ।।

(सारबचन, ब.15, शब्द 21)



(प्रेम प्रचारक 4 अप्रैल, 1983)

(पुनः प्रकाशित 28 फ़रवरी, 2005)

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...