परम पूज्य हुज़ूर द्वारा डी ई आई की टीम को MIT COVID-19 Challenge Hackathon में शानदार सफलता प्राप्त करने पर फ़रमाए गए अमृतमय आशीर्वचन
(1 सितम्बर, 2020, शाम के खेतों में)
Massachusetts Institute of Technology (MIT) ने 28 से 30 अगस्त, 2020 तक MIT COVID-19 Challenge Hackathon-India: Turning the tide कार्यक्रम आयोजित किया जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत में COVID-19 महामारी के कारण उत्पन्न समस्याओं को सुलझाने के लिए समाधान विकसित करना था।
48 घंटे के इस online कार्यक्रम में 30 देशों से 1400 प्रतिभागियों तथा 300 mentors ने भाग लिया। जिसमें दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (DEI) (Deemed to be University) के भी कई सदस्य शामिल थे। DEI की ओर से भाग लेने वाली टीम्स (teams) में दो टीम्स को उनके tracks में विजयी घोषित किया गया-
1. Team- Docs @Home जिसका नेतृत्व प्रो. के. स्वामी दया ने किया। और
2. Team- Whistle Winds जिसका नेतृत्व अमोली गुप्ता (न्यूयॉर्क राधास्वामी सतसंग ब्रांच) व प्रतीश (DEI, दयालबाग़) ने किया।
1 सितम्बर, 2020 को शाम के खेतों में कृषिकार्य के दौरान विनम्र मानवीय प्रयासों को दया मेहर से सफलता का सेहरा पहनाने के लिए परम पिता के चरणों में शुकराना पेश करने हेतु एक लघु समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर परम पूज्य हुज़ूर ने दयाकर प्रसन्न होकर अमृतमय आशीर्वचन फ़रमाये-
“राधास्वामी।
इस शानदार सफलता के लिए आप सभी को मेरा आशीर्वाद कि देश ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर NGT (Nominal Group Technique), AHP (Analytic Hierarchy Process) व इस प्रकार की अन्य आम सहमति निर्मित करने वाली तकनीकों पर भरोसा किया जो कमज़ोर (Least), पिछड़े (Last), निम्नतम (Lowest) व लुप्त प्राय (lost) लोगों को जीवन में उपयुक्त दर्जा दिलाने व उसके परे भव्य (सर्वोच्च) मुक्ति की प्रक्रिया के पक्ष में हैं।
राधास्वामी”
No comments:
Post a Comment