Sunday, November 8, 2020

शरण आश्रम का सपूत -नाटक -3

 **परम गुरु हुजूर साहबजी महाराज-

【 शरण आश्रम का सपूत】

 कल से आगे-( दूसरा दृश्य)

[ गाँव की चौपाड में कुछ लोग जमा हैं, प्रेमलाल भी है, शिवराम महरुम के खानदान का जिक्र हो रहा है- बिहारी खेलता हुआ पास से गुजरता है ]- 

प्रेमलाल - बिहारी! किसे ढूँढते हो?  बिहारी- किसी को नहीं, वैसे ही खेलता हूँ।  प्रेमलाल- अंदर आ जाओ- तुम्हारे ही घर का जिक्र हो रहा है।( बिहारी चौपाड में दाखिल होता है)  प्रेमलाल-( लोगों से) भाई! अब नंबरदारीे बिहारी के नाम चढवानी चाहिये। लोग- बेशक हम तैयार हैं- कल ही दरखास्त लिखवा कर दिलवा दी जावे । प्रेमलाल -क्यों भाई बिहारी -नंबरदारी करोगे न ?  बिहारी -मैं नहीं करूँगा । प्रेम लाल -क्यों?  बिहारी- नंबरदार की मौत बुरी तरह होती है। मैं नंबरदारी नहीं करूँगा ।सब लोग-( चौक कर) अरे तेरा बाप नंबरदार था -दादा नंबर दार था -उनकी मौत तो बुरी नहीं हुई -यह तुझे क्या सूझी?  बिहारी -मेरे बाप की मौत बुरी हुई । प्रेमलाल -(चौंक कर) हैं ! यह क्या कहा- तुम्हारा बाप दमें ही से तो मरा- बीसो आदमी इस बीमारी से मरते हैं। बिहारी- मेरा बाप दमे से नहीं मरा है। मेरे बाप को मेरी अम्मा ने मारा है।  सब लोग- अरे !        प्रेमलाल- इसे कहने दो -रोको मत- हाँ तुम्हारा बाप कैसे मरा है। बिहारी- एक दिन अम्मा ने मुझको तुम्हारे घर की बातें सुनने के लिए भेजा- वहाँ अम्मा की शिकायतें हो रही थी। मैं लौट कर घर न गया -क्योंकि मैं जानता था कि चुगली खाने से अम्मा तुम्हारे साथ लड़ाई करेंगी- अम्मा मुझे ढूँढने आई और पकड़ कर ले गई । बहिन भी साथी थी- हमें खूब मारा- हम जमीन पर गिर पड़े- बापू हमें छुडाने उठा- अम्मा ने उसे जोर से धक्का दिया- वह गिरा और मर गया।  लोग -हरे राम- हरे राम- गजब हो गया। प्रेमलाल अब हमें क्या करना चाहिये। एक देहाती- अब बात पुरानी हो गई है, करोगे क्या?  दूसरा- इस चुड़ैल को फांसी दिलाओगे तो बच्चे रुल जायँगे । तीसरा- क्या मालूम पुलिस हमें ही फाँसने लगे । प्रेमलाल -इस औरत का क्या ऐतबार - वह गुस्से में आकर कहीं इन बच्चों को न मार डालें । एक देहाती- वह डायन की मौसी है -उसका कुछ भरोसा नहीं है।  दूसरा- अब जो इनकी किस्मत में लिखा होगा वही सो ही होगा - "करम रेख नह़ि टरे करें कोई लाखों चतुराई ।" प्रेमलाल -नही-नही हमें बच्चों को जरूर बचाना चाहिये। एक देहाती -अजी हरी का भजन करो- झगड़े में न पड़ो -कोयलों की दलाली में हाथ मुँह काला होने को है। दूसरा- हाँ भाई हाँ- "आप आप ही पडी लोकाई। किसका बहिन और किसका भाई ।।" तीसरा -जलती आग में कौन हाथ दे। चौथा-जिसके सर में खुजली हो वह भोंडी के मामले में पड़े। पाँचवा- भाई पीपल की चुड़ैल है, चुड़ैल ।( सब देहाती खड़े हो जाते हैं और चौपाड से निकल कर अपनी अपनी राह लेते हैं। क्रमशः                                    🙏🏻राधास्वामी🙏🏻**

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...