*राधास्वामी!! 17-02-2020-आज शाम के सतसंग में पढा गया बचन-कल से आगे-(60) परोपकार करने के लिये अव्वल योग्यता या अधिकार की आवश्यकता है और अधिकार अपनी आला शक्तियाँ जगाने से आता है और आला शक्तियाँ अमल यानु साधन करने से जगती है इसलिए बुद्धिमान वही मनुष्य है जो पहले अपनी आला शक्तियां जगाने के लिए साधन करता है और साधन पूरा होने पर परोपकार में लगता है। बर्खिलाफ इसके बहुत से लोग, जो न कोई अधिकार रखते हैं, न तजुर्बा बिना जाने या दूसरों से सुने सुनाये काम करके अपने तई परोपकारी कहलाते हैं और इसी में संतुष्ट रहते हैं। यह उनकी भूल है। असली परोपकारी वह है जिसकी समझ में आ गया कि आम लोगों की असली भलाई किस बात में है और जिसमें वह भलाई करने का अधिकार मौजूद है और अगर यह दोनों बातें नहीं है तो जैसे कपड़े रंगा लेने से कोई शख्स असली साधू नहीं बन जाता वैसे ही परोपकार की पोशाक पहन लेने से कोई शख्स असली परोपकारी नहीं बन सकता।🙏🏻 राधास्वामी🙏🏻 सत्संग के उपदेश- भाग तीसरा।**
Monday, February 17, 2020
शाम के सत्संग का बचन /1702-2020
*राधास्वामी!! 17-02-2020-आज शाम के सतसंग में पढा गया बचन-कल से आगे-(60) परोपकार करने के लिये अव्वल योग्यता या अधिकार की आवश्यकता है और अधिकार अपनी आला शक्तियाँ जगाने से आता है और आला शक्तियाँ अमल यानु साधन करने से जगती है इसलिए बुद्धिमान वही मनुष्य है जो पहले अपनी आला शक्तियां जगाने के लिए साधन करता है और साधन पूरा होने पर परोपकार में लगता है। बर्खिलाफ इसके बहुत से लोग, जो न कोई अधिकार रखते हैं, न तजुर्बा बिना जाने या दूसरों से सुने सुनाये काम करके अपने तई परोपकारी कहलाते हैं और इसी में संतुष्ट रहते हैं। यह उनकी भूल है। असली परोपकारी वह है जिसकी समझ में आ गया कि आम लोगों की असली भलाई किस बात में है और जिसमें वह भलाई करने का अधिकार मौजूद है और अगर यह दोनों बातें नहीं है तो जैसे कपड़े रंगा लेने से कोई शख्स असली साधू नहीं बन जाता वैसे ही परोपकार की पोशाक पहन लेने से कोई शख्स असली परोपकारी नहीं बन सकता।🙏🏻 राधास्वामी🙏🏻 सत्संग के उपदेश- भाग तीसरा।**
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा
बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई। परमपिता और रानी मां के शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है, सब मिलजुल कर दे रहे बधाई। परम मंगलमय घ...
-
संत काव्य : परंपरा एवं प्रवृत्तियां / विशेषताएं ( Sant Kavya : Parampara Evam Pravrittiyan / Visheshtayen ) हिंदी साहित्य का इतिहास मुख्...
-
प्रस्तुति- अमरीश सिंह, रजनीश कुमार वर्धा आम हो रहा है चुनाव में कानून तोड़ना भारतीय चुनाव पूरे विश्व में होने वाला सबसे बड़ा चुनाव ह...
-
दुनिया भर में महिलाएं इस वक्त खुद को बेहद तनाव और दबाव में महसूस करती हैं. यह समस्या आर्थिक तौर पर उभरते हुए देशों में ज्यादा दिख र...
No comments:
Post a Comment