Saturday, April 4, 2020

परम गुरू हुजूर सरकार साहब का पावन भंडारा



दिनांक: 4 अप्रैल 2020
परम गुरु हुज़ूर सरकार साहब के भण्डारे (अप्रैल) 2020 से सम्बंधित परामर्श
भंडारा (अप्रैल) 2020
1. सभी सत्संगी अप्रैल 2020 का भंडारा अपनी अपनी ब्रांच/एरीया सत्संग/सत्संग सेंटर/प्राइवट ग्रूप सत्संग/व्यक्तिगत रूप में मनाएँगे और इसके लिए दयालबाग़ नहीं आएँगे और यह सरकार/अधिकरण के नियम/क़ानून का विषय है। ऑडियो विडीओ ट्रान्समिशन ई-सत्संग कासकेड के माध्यम से होगा।
2. केंद्रीय/राज्य सरकार और लोकल ऐड्मिनिस्ट्रेशन के सख़्ती से लॉक्डाउन के आदेशों के पालन हेतु ये बेहतर है कि आप घर में ही रहें और ऑडियो मोड के माध्यम से ई-सत्संग का लाभ उठायें।
3. पर्मिटिड ज़ोन - हरियाणा और हिमाचल प्रदेश (जिसमें डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन शिमला शामिल नहीं है) के वे हृष्ट-पुष्ट उपदेशी/जिज्ञासु भाई जो कि सेक्योरिटी कैम्प में रह सकें और हार्वेस्टिंग, थ्रेशिंग और सम्बंधित खेतों की गतिविधियों में भाग ले सकते हैं, केवल वे रीजनल प्रेसिडेंट की सिफ़ारिश पर और सेक्रेटेरी सभा के मंज़ूरी के बाद भण्डारे के लिए दयालबाग़ आ सकते हैं, ये केंद्र/राज्य/स्थानीय सरकार के निदेशन का विषय है।
4. सेवक/पार्ट टाइम सेवक/सभा/सोसायटी के कार्यकर्ता एवं उनके पति/पत्नी और बच्चें (उनके आश्रित बच्चें), दयालबाग़ निवासियों के बच्चें दयालबाग़ में भण्डारे में शामिल हो सकते हैं।
5. दयालबाग़ उत्पादकों की प्रदर्शनी इस अवसर पर दयालबाग़ में नहीं होगी।
6.  भंडारे के अवसर पर दयाल भंडार से दयालबाग़ के निवासी व अन्य को भोजन नहीं बाटा जायेगा, सिवाय उनके जो नियमित तौर पर दयाल भंडार से भोजन लेते हैं या जो सत्संगी/जिज्ञासु और उनके परिवार बाहर से दयालबाग़ आए हैं।  दयालबाग़ के निवासी (जो दयाल भंडार से नियमित भोजन नहीं लेते) को ये परामर्श दिया जाता है कि वे भंडारे का भोजन अपने अपने घरों में ही पकाएं।
7. पर्मिटिड ज़ोन के सत्संगी (जो ख़ासतौर पर परमिटिड हैं - ऊपर दिए अनुच्छेद 3 और 4 के अनुसार) को भेंट करने की अनुमति है। हालाँकि, पर्मिटिड ज़ोन के बाक़ी सत्संगियों को इस भण्डारे या भंडारा साइकल 2020-21 के अन्य किसी भण्डारे के अवसर पर भेंट करने की अनुमति नहीं है।
8. पर्मिटेड ज़ोन के वे भाइ जो हार्वेस्टिंग/थ्रेशिंग इत्यादि की सेवा के लिए आए हों और अनुच्छेद 3 की ज़रूरतों को पूरा करते हों और उपदेश के इच्छुक हों, वे अप्रैल 2020 या अन्य भण्डारे पर उपदेश के लिए मान्य होंगे।
9. ऐसे पर्मिटिड सत्संगियों/ जिज्ञासुओं और दयालबाग़ के निवासियों के लिए पोथी और च्यवनप्राश के सेल की व्यवस्था खेतों पर की जाएगी।
10. किसी भी प्रकार की सेवा के लिए दयालबाग़ आ रहे वॉलेंटियर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने से पहले सरन आश्रम अस्पताल जाकर मेडिकल चेक-अप करायेंगे और फ़िट्नेस सर्टिफ़िकेट मिलने के बाद ही ड्यूटी पर जाएँगे।वालंटियर्स जो स्वस्थ नहीं हैं सेवा के लिए दयालबाग़ न आये।
11. दयालबाग़ आ रहे वालंटियर्स स्वछता का उचित ध्यान रखेंगे - जिसमें मास्क, ग्लव्स का इस्तेमाल, साबुन से हाथ धोना, सोशल डिस्टन्सिंग इस्त्यादी शामिल हैं - का पालन करेंगे।
12. सरन आश्रम अस्पताल के डॉक्टर/पैरामेडिक स्टाफ़/अन्य कोविड-19 (कोरोना वाइरस) के ख़िलाफ़ पूर्ण सुरक्षा एवं संरक्षण का ध्यान रखेंगे और अस्पताल परिसर को नियमित रूप से सेनीटाइज़ करेंगे। डॉ० एस० के० सत्संगी (एम०सी०एच० सरन आश्रम अस्पताल) कोविड-19 से सम्बंधित सभी निर्देशों और ज़रूरतों का सख़्ती से पालन करेंगे। ये सभी रीजन में संचारित कर दिया गया है।
                                जी॰पी० सत्संगी
सेक्रेटेरी

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...