*अति आवश्यक सूचना*
*२ पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने से सिर की चोट की रोकथाम के संबंध में सभा से प्राप्त निर्देश निम्नलिखित है*
( *१* ) हम नियमित रूप से २ - पहिया वाहन के सड़क यातायात दुर्घटनाओं के बारे में ब्रांच सेक्रेटरीस से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। शरीर के अंगों व उन पर चोटों के अलावा, इस तरह की दुर्घटनाओं से अधिक खतरनाक चोटें, सिर के लिए होती हैं, जैसे कि दिमाग में चोट लगना व ज्यादा खून का बह जाना। जिससे ब्रेन हैमरेज या मृत्यु तक होने की संभावना अधिक रहती है।
( *२* ) २ - पहिया वाहन की सवारी करने पर, हेलमेट पहनने से दिमाग में लग सकने वाली चोट को आसानी से रोका जा सकता है। यह वाहन चलाने वाले तथा उसके पीछे बैठे हुए राइडर दोनों पर लागू होता है।
( *३* ) यह निर्देशित किया गया है, कि आपके क्षेत्र के सभी सत्संगियों को ब्रांच सेक्रेटरीस के माध्यम से सलाह दी जानी चाहिए, कि अगर उन्हें घर से बाहर जाते २-पहिया वाहन का उपयोग करना है, तो हेलमेट ज़रूर पहनना चाहिए। यह दिमाग में लगने वाली चोटों से बचाने में मदद करेगा।
( *४* ) उपरोक्त दिशा आपके क्षेत्र के सभी सत्संगियों के ध्यान में जल्द से जल्द लाई जा सकती है।
*राधास्वामी*
No comments:
Post a Comment