आज *१५-०२-२०२१* शाम के सतसंग के बाद हुई अनाउंसमेंट
*कल बसन्त का प्रोग्राम इस प्रकार हैं :-*
*स्पेशल पी. टी.* - सुबह ३ बजे से।
*आरती व खेतों का काम एवं अनुमोदित समूह द्वारा पाठ* - सुबह ३.४५ बजे।
*सुबह खेतों का काम बहादुरपुर में होगा।*
*बसन्त स्पोर्ट्स* पुराने पी. वी. ग्राउंड पर, दोपहर २.३० बजे से।
*स्पेशल सतसंग व प्रीतिभोज* -
होली फैमिली द्वारा पाठ, दयालबाग के बच्चो का पाठ, भाईसाहबान का पाठ, बहनों का पाठ, कल शाम को खेतों (पंजाबी फार्म) में होगा।
*शाम का सतसंग व खेतों का काम* ३.४५ बजे
*लाइटिंग* - शाम ६.४५ बजे से रात १० बजे तक।
*सुबह स्पेशल पी. टी. का सीधा प्रसारण सतसंग हॉल में भी होगा।**
*आगरा के तीनों ब्रांच के सतसंगी* जिन्हें बसन्त के कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं है। *१६ फरवरी, २०२१ को रोशनी देखने आ सकते हैं।** वे लोग शाम को ६.७५ बजे से जुबली गेट में प्रवेश करेगे। उन्हें अपना **परिचय पत्र, फोटो आई कार्ड, हेलमेट, मास्क और सरन आश्रम हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल (फिटनेस प्रमाण पत्र) लाना अनिवार्य है।* तभी दयालबाग में जुबली गेट से प्रवेश ले सकते हैं।
जो भाईसाहबान व बहनें अपने *निजी वाहन* (कार) से आते हैं, उन्हें अपनी कार *बैल घर पार्किंग* में रखनी होगी। ई - रिकसॉ जुबली गेट पर उपलब्ध होगा।
सभी भाईसाहबान व बहनों की *निकासी प्रेम नगर गेट से* होगी।
**कल १६ फरवरी, २०२१ को एम. आई. गेट बन्द रहेगा और कारवीर नगर की खिड़की शाम ६ बजे बन्द हो जाएगी।*
*
कोई भी *प्रोग्राम के कार्डस* जो हैं, वो फिजिकल फॉर्मेट में पेश नहीं किए जायेगे। उसको **डिजिटल मोड में प्रेमी भाई अर्श धीर और कॉर्डिनेटर ई - सतसंग प्रेमिन बहन प्रोफेसर के. स्वामी दया को इ - मोड में भेजा जाएगा।*
*
*१६ फरवरी, २०२१ को बसन्त की विशेष पी. टी, आरती, प्रीतिभोज और लाईटिंग, निर्धारित मानदंडों के अनुसार प्रसारित की जाएगी।*
*राधास्वामी*
No comments:
Post a Comment