Saturday, September 25, 2021

दयालबाग़ डायरी

 दयालबाग़ समाचार


(24 से 30 अगस्त, 2021)


            मंगलवार दिनांक 24 अगस्त, 2021 को परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर स्वामीजी महाराज के पावन जन्म दिवस के अवसर पर सेंट्रल सतसंग हॉल व उसके परिसर में भव्य रोशनी की गई। इस अवसर पर सुबह टेनरी में कृषिकार्य के दौरान मौज से निकाल कर शब्द पढ़ा गया।   


            परम पुरुष पूरन धनी स्वामीजी महाराज का भंडारा सोमवार, 30 अगस्त, 2021 को मनाया गया। आरती सुबह टेनरी में कृषिकार्य के दौरान 3.45 बजे हुई। परम पूज्य हुज़ूर ने सुबह खेतों के फ़ौरन बाद राजाबरारी के लिये प्रस्थान किया। परम पूज्य हुज़ूर भोपाल से शाम लगभग 4 बजे वीडियो कॉन्फरेंसिंग मोड से भंडारे में शामिल हुए। दयालबाग़ व अनुमति प्राप्त क्षेत्र से आये भाई बहन तथा आगरा की तीनों ब्रांचों के भाई बहन कुआँ न.3 पर कृषिकार्य के दौरान भंडारे में शामिल हुए तथा ई-सतसंग कास्केड से जुड़ी ब्रांचों के भाई बहन ऑडियो/वीडियो मोड में भंडारे में शामिल हुए। परम पूज्य हुज़ूर राजाबरारी से 31 अगस्त 2021 की शाम को तशरीफ़ वापस लाये तथा सीधे सेंट्रल सतसंग हॉल लगभग 7.30 बजे पहुँचे। हुज़ूरी आदेश से प्रीतिभोज के लिये प्रसाद का प्रबंध पहले से ही कर लिया गया था। बाहर से आये अनुमति प्राप्त क्षेत्र के सतसंगी, दयालबाग़ निवासी तथा आगरा की तीनों ब्रांचों के सतसंगी वर्चुअस ‘वर्चुअल’ मोड में अपने प्रियतम के आने और सतसंग हॉल में प्रतिभोज में शामिल होने की प्रतीक्षा बड़ी उत्सुकता के साथ कर रहे थे। परम पूज्य हुज़ूर सीधे सेंट्रल सतसंग हॉल में पधारे व कुर्सी पर विराजमान हो कर उत्साह वर्धक बचन फ़रमाया। तत्पश्चात् प्रीतिभोज हुआ। सतसंग हॉल में उपस्थित लोग, सभी 7 रीजन तथा विश्वभर में फैले भाई बहनों की कुल संख्या लगभग 40,000 (चालीस हज़ार) थी, जो प्रीतिभोज में शामिल हुए।


            पूरे सप्ताह जनरल पार्टी के भाई बहनों ने सुबह शाम दोनों समय कृषिसेवा की जो कि दयालबाग़ की मॉडर्न हेल्थकेयर हैबिटैट का अभिन्न अंग है। उन्होंने निर्देशानुसार दोनों समय टेनरी, सिंचाई नहर, सिकन्दरपुर, कुआँ नं. 3 तथा भंडारा ग्राउण्ड पर काम किया। कृषिकार्य के दौरान नौवल (कोविड-19) महामारी से बचाव के लिये आवश्यक सावधानियों का सख़्ती से पालन किया गया। सुपरमैन इवॉल्यूशनरी स्कीम में रजिस्टर्ड बच्चों ने प्रतिदिन अपने माता/पिता/अभिभावक/मैनेजर्स के साथ कृषि सेवा में भाग लिया। कृषिकार्य के दौरान सभी लोगों को गौशाला का शुद्ध व स्वास्थ्यवर्द्धक गर्म दूध, अमृतपेय सेवा के एवज़ में कम क़ीमत पर दिया गया।


            दयालबाग़ मॉडर्न हैल्थ केयर हैबिटैट सेल्फ़ डिफ़ेंस के अंतर्गत् दयालबाग़ के भाई बहनों की नियमित पी.टी. व सेल्फ़ डिफ़ेंस व हेल्थ केयर पी.टी. प्रतिदिन सुबह 3 बजे पी.टी. ग्राउण्ड पर हुई। प्रतिदिन कृषिकार्य के दौरान सुपरमैन इवॉल्यूशनरी स्कीम में रजिस्टर्ड, फ़ेज़ II के बच्चों की अपनी माताओं/महिला टीचर्स के साथ हैल्थ केयर व सैल्फ़ डिफ़ेंस पी.टी. हुई। साथ ही इनके समकक्ष ई सतसंग कास्केड से जुड़े दुनियाभर के लोगों ने इसमें भाग लिया। ब्रांचों व सेंटर्स के को-ऑर्डिनेटर्स को निर्देश दिये गये हैं कि वे बच्चों को यह बतायें कि वे हेडक्वार्टर में बच्चों की गतिविधियों के साथ साथ अपनी गतिविधियों का संचालन करें। इसी प्रकार सुपरमैन स्कीम फ़ेज़ II के बच्चों की हेल्थ केयर पी.टी. के बाद जब कभी बहनों की लाठी पी.टी. होती है तब ई. सतसंग कास्केड से जुड़ी सभी ब्रांचों की बहनें भी इसमें शामिल हो सकती हैं।


            परम पूज्य हुज़ूर के निर्देश पर सभी ब्रांचों के सुपरमैन स्कीम I के बच्चों, बहनों तथा भाइयों ने कृषिकार्य के पश्चात् रिलेटिव मार्च पास्ट में भाग लिया। इस प्रकार सभी लोगों को नज़दीक से दर्शन करने के दौरान दया मेहर की वर्षा का अनुभव तथा परम दयालु वक्त़ संत सतगुरु की आँखों से आँखों का सम्पर्क होने पर अधिकतम लाभ प्राप्त हुआ।


(क्रमशः)


    

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...